मथुरा का मामलाः भाजपा सभासद का पति गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, कार से 30 KG बरामद, कई बार जा चुका है जेल

By भाषा | Published: July 13, 2020 04:31 PM2020-07-13T16:31:46+5:302020-07-13T16:31:46+5:30

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाजपा को फजीहत झेलनी पड़ी। बीजेपी सभासद का पति गांजा तस्करी में अरेस्ट हुआ। उसकी कार से 30 किलोग्राम बरामद किया गया।

uttar pradesh lucknow mathura crime news BJp arrested smuggling ganja 30 KG recovered from car | मथुरा का मामलाः भाजपा सभासद का पति गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, कार से 30 KG बरामद, कई बार जा चुका है जेल

जमानत पर छूटने के पश्चात तस्करी करने लगा था। पुलिस ने उसे पुनः जेल भेज दिया है।

Highlightsगोवर्धन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘लॉकडाउन के चलते पुलिस राधाकुण्ड के छटीकरा तिराहे पर सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्विफ्ट गाड़ी वहां आकर रुकी।पुलिस के अनुसार वह कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने में लगा हुआ है तथा एक बार इसके लिए जेल भी जा चुका है। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी चालक का नाम राधावल्लभ चौधरी है तथा राधाकुण्ड नगर पंचायत की भाजपा से सभासद का पति है।

मथुराःउत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को यहां की एक पंचायत सभासद का पति अपनी कार में तीस किलो गांजा कथित रूप से तस्करी कर लाते हुए पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार वह कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने में लगा हुआ है तथा एक बार इसके लिए जेल भी जा चुका है। गोवर्धन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘लॉकडाउन के चलते पुलिस राधाकुण्ड के छटीकरा तिराहे पर सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्विफ्ट गाड़ी वहां आकर रुकी।

उसकी तलाशी लेने पर उसमें से तीस किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी चालक का नाम राधावल्लभ चौधरी है तथा राधाकुण्ड नगर पंचायत की भाजपा से सभासद का पति है।’ उसके बारे में रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि वह कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करता चला आ रहा है, जिसके कारण वह पहले भी एक बार जेल जा चुका है, लेकिन जमानत पर छूटने के पश्चात तस्करी करने लगा था। पुलिस ने उसे पुनः जेल भेज दिया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले में सात किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर जिले के जारचा थाने की पुलिस ने सात किलो गांजा के साथ कथित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जारचा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आस मोहम्मद और शमीम, निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने सात किलोग्राम गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त होने वाली एक मारुति ईको कार बरामद किया है। सिंह के मुताबिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वे लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में काफी दिनों से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त हैं।

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया

नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकली थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर नौ के पास आकाश तथा बंटी नामक दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह लोग काफी दिनों से गांजा बेचने का धंधा कर रहे थे। एसीपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, तथा ये लोग कहां से गांजा लाकर एनसीआर में बेचते थे।

Web Title: uttar pradesh lucknow mathura crime news BJp arrested smuggling ganja 30 KG recovered from car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे