युवती को अश्लील वीडियो दिखा कुछ ऐसे कर रहे साइबर ठग क्राइम, पुलिस की टीम कर रही है जांच

By आजाद खान | Updated: December 22, 2021 15:49 IST2021-12-22T15:44:40+5:302021-12-22T15:49:49+5:30

पुलिस ने अपने जांच में डॉक्टर एके गुप्ता नामक एक व्यक्ति के पास से 34 बैंक खाते होने की बात कही है। जांच के बाद इन खातों को फ्रीज किया जा चुका है।

uttar pradesh crime news agra police will go bihar jharkhand to catch cyber crime criminals to investigate nude whatsapp video call case | युवती को अश्लील वीडियो दिखा कुछ ऐसे कर रहे साइबर ठग क्राइम, पुलिस की टीम कर रही है जांच

युवती को अश्लील वीडियो दिखा कुछ ऐसे कर रहे साइबर ठग क्राइम, पुलिस की टीम कर रही है जांच

Highlightsआगरा में साइबर क्राइम के नए मामले ने लोगों के साथ पुलिस को भी हैरान कर दिया है।इस पर पुलिस का कहना है कि ज्यादातर कॉल बिहार और झारखंड से आती हैं।पुलिस की माने तो पिछले चार माह में 223 से अधिक बैंक खाते फ्रीज कराए जा चुके हैं।

क्राइम अलर्ट: उत्तर प्रदेश के आगरा से साइबर क्राइम के हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक, आगरा में बिहार और झारखंड के साइबर ठगो के मामलों में काफी तेजी देखने को मिला है। इस पर पुलिस का कहना है कि अपराधियों के मोबाइल नंबर मिल जाने पर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है और मामलों में काफी तेजी भी देखने को मिला है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पिछले चार माह में 223 से अधिक बैंक खाते फ्रीज कराए जा चुके हैं। वहीं इसके साथ 127 बैंक खातों को फ्रीज करने की रिपोर्ट भेजी गई है। इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली है कि डॉक्टर एके गुप्ता नामक एक शख्स के 34 बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। साइबर क्राइम के हर रोज नए नए तरीके सामने आ रहे हैं, ऐसे में पुलिस को एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। यूपी पुलिस जल्द ही इन ठगों को छानबिन और गिरफ्तारी के लिए बिहार और झारखंड में अपनी एक टीम भेजेगी। 

ठगो ने अपनाया क्राइम का नया तरीका 

साइबर ठगों ने क्राइम का एक नया तरीका अपनाया है। पुलिस को मुताबिक, ये ठग व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर दोस्ती और बातचीत करने की कोशिश करते हैं। इसके बाद वे लोग पीड़ितों को वीडियो कॉल करने की बात कहते हैं। उनके वीडियो कॉल पर तैयार हो जाने के बाद, वे लोग उन्हें कॉल करते हैं तो दूसरी तरफ एक न्यूड युवती को देखते हैं। साइबर ठग अपने जाल में उन्हें इस तरह से फंसाते है कि वे भी न्यूड होकर वीडियो कॉल में आ जाते हैं। इसके बाद उस वीडियो कॉल को रिकार्ड कर उनसे पैसे मांगते हैं। पैसे नहीं देने पर उनके न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देते हैं। ईज्जत के डर से बहुत से लोग उनके झांसे में आ जाते हैं। पुलिस ने बताया कि आगरा में कई लोग इसका शिकार हो चुके हैं, लेकिन बदनामी की वजह से पुलिस के पास नहीं पहुंच रहे हैं।

ऐसे रहे सतर्क

मामले में पुलिस ने आम लोगों को इन साइबर ठगों से बचने की सलाह दी है। इसपर एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि लोगों को इस ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराधी लालच में फंसाकर ठगी का शिकार बनाते हैं। सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि अनजान लोगों के कॉल आने पर विश्वास नहीं करें और लॉटरी और बीमा पॉलिसी का लाभ लेने के चक्कर में भी नहीं आएं। इसके साथ मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को किसी अन्य व्यक्ति से शेयर नहीं करें। 
 

Web Title: uttar pradesh crime news agra police will go bihar jharkhand to catch cyber crime criminals to investigate nude whatsapp video call case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे