यूपी का मामलाः 4000 रुपये का बिल, नहीं चुकाने पर मरीज को डंडों से पीटा, अस्पताल के गेट पर मौत

By भाषा | Published: July 3, 2020 08:47 PM2020-07-03T20:47:11+5:302020-07-03T20:47:11+5:30

मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना बृहस्पतिवार की है, सुल्तान खान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में अस्पताल के एक कर्मचारी ने खान के सिर पर कथित रूप से डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath aligarh bill 4000 rupees patient beaten baton not paying death hospital gate | यूपी का मामलाः 4000 रुपये का बिल, नहीं चुकाने पर मरीज को डंडों से पीटा, अस्पताल के गेट पर मौत

अल्ट्रासाउण्ड कराये बिना ही चूंकि हम बाहर जा रहे थे, अस्पताल के कर्मचारी ने हम पर डंडों से हमला कर दिया।

Highlightsभर्ती के समय अल्ट्रासाउण्ड जांच का शुल्क पूछा गया, जब पता चला कि शुल्क 4500 रुपये है तो हमने मरीज को भर्ती नहीं करने का फैसला लिया।पैसा भर दिया लेकिन 4000 रुपये का एक बिल लगा था, जिसके बारे में क्लर्क ने बताया कि यह दाखिले की फीस है।

अलीगढ़ःउत्तर प्रदेश के कन्नौज में इजाल के लिए मना करने पर हुई एक साल के बच्चे की मौत का मामला पुराना भी नहीं हुआ है कि प्रदेश के ही अलीगढ़ में एक मरीज द्वारा कथित रूप से बिल नहीं भरने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना बृहस्पतिवार की है, सुल्तान खान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में अस्पताल के एक कर्मचारी ने खान के सिर पर कथित रूप से डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

खान के रिश्तेदार चमन खान ने बताया कि भर्ती के समय अल्ट्रासाउण्ड जांच का शुल्क पूछा गया, जब पता चला कि शुल्क 4500 रुपये है तो हमने मरीज को भर्ती नहीं करने का फैसला लिया। उन्होंने खान ने बताया कि उसके बाद हमने दवाओं का पैसा भर दिया लेकिन 4000 रुपये का एक बिल लगा था, जिसके बारे में क्लर्क ने बताया कि यह दाखिले की फीस है। अल्ट्रासाउण्ड कराये बिना ही चूंकि हम बाहर जा रहे थे, अस्पताल के कर्मचारी ने हम पर डंडों से हमला कर दिया।

सुल्तान के सिर पर चोट लगी और उसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि मरीज अस्पताल की फीस देने मे असमर्थ था इसलिए परिवार वालों ने तय किया कि उसे भर्ती नहीं कराएंगे। बिल को लेकर कुछ विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट, जिसमें मरीज की मौत हो गयी।

कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश में बिल नहीं चुकाने पर एक अस्पताल द्वारा मरीज को बिस्तर से बांध कर रखने की खबर भी आयी थी। 

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath aligarh bill 4000 rupees patient beaten baton not paying death hospital gate

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे