UP News: फतेहपुर में महिला और बच्ची का शव बरामद, मृतकों की पहचान करना मुश्किल, जांच में जुटी पुलिस

By भाषा | Updated: October 22, 2024 13:15 IST2024-10-22T13:14:58+5:302024-10-22T13:15:04+5:30

UP News: अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए आस-पास के थानों और अन्य पड़ोसी जिलों की पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है।

Uttar Pradesh Bodies of unknown woman and girl found in Fatehpur suspicion of murder | UP News: फतेहपुर में महिला और बच्ची का शव बरामद, मृतकों की पहचान करना मुश्किल, जांच में जुटी पुलिस

UP News: फतेहपुर में महिला और बच्ची का शव बरामद, मृतकों की पहचान करना मुश्किल, जांच में जुटी पुलिस

UP News: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले में पुलिस ने खेतों से सटे नाले की झाड़ियों से एक अज्ञात महिला और एक बच्ची के शव बरामद किये। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महिला की उम्र 25 वर्ष और बच्ची की उम्र एक वर्ष बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए आस-पास के थानों और अन्य पड़ोसी जिलों की पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के बाजापुर गांव में खेत से सटे एक नाले की झाड़ियों से सोमवार शाम एक महिला और एक बच्ची के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। महिला की उम्र 25 वर्ष और बच्ची की उम्र एक वर्ष बताई जा रही है।

मिश्रा ने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराने प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिए गये। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए आस-पास के थानों और अन्य पड़ोसी जिलों की पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि महिला और बच्ची कहीं और की रहने वाली हैं और इन्हें यहां मार कर फेंक दिया गया है।  

Web Title: Uttar Pradesh Bodies of unknown woman and girl found in Fatehpur suspicion of murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे