उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सई नदी से दो दलित बहनों के शव बरामद

By भाषा | Published: December 3, 2019 03:48 PM2019-12-03T15:48:32+5:302019-12-03T15:48:32+5:30

सीओ ने बताया कि बहनों का हाथ एक साथ बंधा हुआ था। संभवत: उन्होंने घरेलू कलह के कारण नदी में कूद कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर जांच शुरू कर दी है।

Uttar Pradesh: Bodies of two Dalit sisters recovered from Sai river in Pratapgarh | उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सई नदी से दो दलित बहनों के शव बरामद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस के मुताबिक, लड़कियों की मां सौतेली थी, जिनसे उनकी बनती नहीं थी और उनके घर में कलह रहती थी। सोमवार को दोनों लड़कियां कालेज के लिए निकली थी लेकिन कालेज से लौटी नहीं। जिसके बाद उनके चाचा अरविंद ने लापता होने की सूचना थाना नगर कोतवाली को दी।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर थाना सांगीपुर के अंतर्गत पुरे देऊम गांव स्थित सई नदी से मंगलवार की दोपहर दो दलित छात्राओं के शव मिले। दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं। पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) लालगंज रमेश चन्द्र ने बताया कि थाना नगर कोतवाली निवासी सुभाष की बेटी शिवानी (17) और अंजली (14) क्रमशः इंटर और हाई स्कूल की छात्रा थी। वे केडी एकेडमी अष्ठभुजा नगर में पढ़ती थी।

लड़कियों की मां सौतेली थी, जिनसे उनकी बनती नहीं थी और उनके घर में कलह रहती थी।

सोमवार को दोनों लड़कियां कालेज के लिए निकली थी लेकिन कालेज से लौटी नहीं। जिसके बाद उनके चाचा अरविंद ने लापता होने की सूचना थाना नगर कोतवाली को दी। आज दोपहर दोनों बहनों के शव सई नदी में मिले।

सीओ ने बताया कि बहनों का हाथ एक साथ बंधा हुआ था। संभवत: उन्होंने घरेलू कलह के कारण नदी में कूद कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Bodies of two Dalit sisters recovered from Sai river in Pratapgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे