स्कूल में पढ़ाते वक्त शिक्षिका के साथ बदमाशों ने की ऐसी हरकत, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Published: October 5, 2018 05:39 PM2018-10-05T17:39:13+5:302018-10-05T17:39:13+5:30

शिक्षिका ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज समेत सरकारी काम-काज में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया।

uttar pardesh Badaun goons enter in primary school and assaulted female teacher | स्कूल में पढ़ाते वक्त शिक्षिका के साथ बदमाशों ने की ऐसी हरकत, जानें क्या है पूरा मामला

स्कूल में पढ़ाते वक्त शिक्षिका के साथ बदमाशों ने की ऐसी हरकत, जानें क्या है पूरा मामला

बदायूं (उत्तर प्रदेश), पांच अक्टूबर: जिले के कोतवाली दातागंज इलाका के एक गांव में नशे में धुत बदमाशों ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और एक शिक्षिका से छेड़छाड़ की।

पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है। आरोप है कि बदमाशों ने सहायक अध्यापिका से छेड़छाड़ की और अश्लील हरकतें कीं। शिक्षिका के विरोध करने पर बदमाशों ने स्कूल का रजिस्टर फाड़ दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

बच्चों को पढ़ाते वक्त हुआ ये हादसा

पुलिस ने बताया कि जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका जब बच्चों को पढ़ा रही थीं तभी गांव के ही 10-12 लड़के स्कूल में घुस आए। इनमें से तीन-चार बदमाशों ने शराब पी रखी थी। बदमाशों ने शिक्षिका के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं और विरोध जताने पर स्कूल का रजिस्टर भी फाड़ दिया। शिक्षिका ने खुद को बच्चों के साथ किसी तरह कमरे में बंद कर लिया और प्रधानाध्यापक को फोन कर घटना बताई। प्रधानाध्यापक ने जब स्कूल की रसोईया को वहां भेजा तो बदमाशों ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और शिक्षिका को धमकी देते हुए फरार हो गए।

आरोपी गिरफ्तार के बाहर

शिक्षिका ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज समेत सरकारी काम-काज में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया। हालांकि अब तक किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: uttar pardesh Badaun goons enter in primary school and assaulted female teacher

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे