UP: योगी पुलिस से दहशत में वांटेड अपराधी, 'मुझे गोली मत मारो' की तख्ती लटकाकर सरेंडर करने पहुंचा थाना

By अनुराग आनंद | Published: September 28, 2020 01:50 PM2020-09-28T13:50:08+5:302020-09-28T14:00:43+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नखासा थाने में सरेंडर करने पहुंचे अपराधी की पहचान नईम के रूप में की है।

UP: Wanted criminal in horror from Yogi police, hangs up 'Do not shoot me'; | UP: योगी पुलिस से दहशत में वांटेड अपराधी, 'मुझे गोली मत मारो' की तख्ती लटकाकर सरेंडर करने पहुंचा थाना

यूपी पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंचा अपराधी (सोशल मीडिया फोटो साभार)

Highlightsअपने तख्ती में अपराधी ने लिखा था कि मुझे संभल पुलिस से डर लगता है। स्टेशन हाउस अधिकारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि नईम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज है।बीते 19 सितंबर को हुए आशुतोष त्रिवेदी हत्याकांड के आरोपी जय सिंह ने भी दो दिन पहले यूपी पुलिस के सामने सरेंडर किया था।

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस से डरकर एक अपराधी सरेंडर करने खुद थाने पहुंच गया। इस दौरान अपराधी अपने गले में एक तख्ती लटाकाए हुए संभल जिले के नखासा थाना पहुंचा। 

संभल पुलिस ने अपराधी के फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹15,000 के इनामी बदमाश ने आज दिनांक 27.09.2020 को थाना नखासा पर स्वयं चलकर गले में आत्मसमर्पण की तख्ती डालकर आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधिकारी ने इस मामले में ये कहा- 

इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनामी अपराधी ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उसके गर्दन में एक तख्ती लटका हुआ था, जिसमें लिखा था कि "मुझे गोली मत मारो"।

अपराधी की पहचान नईम के रूप में दोपहर में नखासा थाने में हुई। अपने तख्ती में अपराधी ने लिखा था कि मुझे संभल पुलिस से डर लगता है। मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं। मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं। कृपया मुझे गोली मत चलाना। स्टेशन हाउस अधिकारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि नईम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज है।

दो दिन पहले आशुतोष त्रिवेदी हत्याकांड का आरोपी जय सिंह ने किया सरेंडर

बता दें कि आज से दो दिन पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 19 सितंबर को हुए आशुतोष त्रिवेदी हत्याकांड के आरोपी जय सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। आशुतोष की हत्या करने वाला जय सिंह कोई और नहीं, मृतक का ही दोस्त था। पुलिस अब आरोपी पर आगे की कार्रवाई करेगी।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, जय सिंह ने यूपी पुलिस की डर से खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पित किया। पुलिस इस मामले में लगातार आरोपी की तालाश कर रही थी।  

Web Title: UP: Wanted criminal in horror from Yogi police, hangs up 'Do not shoot me';

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे