देखें वीडियो: दशहरा के मेले में लगे स्टाल से दरोगा ने चुराया एलईडी बल्ब, घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद

By आजाद खान | Published: October 16, 2022 10:49 AM2022-10-16T10:49:00+5:302022-10-16T11:11:19+5:30

बताया जा रहा है कि यह घटना दशहरा के दौरान लगे एक मेले में घटी है। वीडियो के सामने आने के बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है।

up police Inspector stole LED bulb from stall in Dussehra fair incident caught CCTV camera prayagraj | देखें वीडियो: दशहरा के मेले में लगे स्टाल से दरोगा ने चुराया एलईडी बल्ब, घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद

फोटो सोर्स: Twitter @DeshmukhHarish9

Highlightsयूपी पुलिस के दरोगा को एलईडी बल्ब चोरी करते हुए देखा गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसे चोरी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होने के बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है।

UP Police LED Bulb Video: प्रयागराज के फूलपुर का एक सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रहा है जिसमें यूपी पुलिस के एक दरोगा को एलईडी बल्ब चुराते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना दशहरे के मेले में घटी है। 

वीडियो के वायरल होने के बाद दरोगा पर कार्रवाई हुई है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले कानपुर में भी एक घटना घटी थी जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा सोते हुए शख्स के मोबाइल को चुराने का भी वीडियो वायरल हुआ था। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक दोरागा आता है और एक कमरे में लगे एलईडी बल्ब की ओर देखता है। कुछ देर तक इधर-उधर देखने के बाद वह एलईडी बल्ब को निकालता है और चुपके से अपनी जेब में रख लेता है। 

इसके बाद वहां घटनास्थल से चला जाता है। दरोगा को यह लगता है कि उसे कोई देख नहीं रहा है, लेकिन उसकी चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। 

क्या है पूरा मामला, दरोगा ने दी सफाई

जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज के दशहरे के मेले के दौरान घटी है। बताया जा रहा है कि मेले में तैनात उपनिरीक्षक यानी दरोगा घटनास्थ्ल पर जाता है और वहां से  एलईडी बल्ब चुराता है। 

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में दरोगी ने सफाई देते हुए कहा कि उसे ड्यूटी के दौरान झपकी आने लगी, इस कारण वह बल्ब को बन्द करने लगा। जब बल्ब का स्वीच नहीं मिला तो उसने बल्ब हो ही निकाल दिया। 

उसने यह भी कहा कि वह बल्ब को दुकान के बाहर रख कर चला गया था, लेकिन दरोगा की सफाई को किसी ने नहीं सुना और उसे सस्पेंड कर दिया गया है। 
 

Web Title: up police Inspector stole LED bulb from stall in Dussehra fair incident caught CCTV camera prayagraj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे