UP Police Constable Bharti Exam: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर नकेल, 244 अरेस्ट, अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने या ऐसा करने की योजना बनाने का मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2024 07:49 PM2024-02-19T19:49:36+5:302024-02-19T19:50:15+5:30

UP Police Constable Bharti Exam: पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, पुलिस ने ये कार्रवाई 15 से 18 फरवरी की शाम छह बजे तक की है।

UP Police Constable Bharti Exam 2024 Crackdown on constable recruitment exam 244 arrested, case of using unfair means or planning to do so | UP Police Constable Bharti Exam: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर नकेल, 244 अरेस्ट, अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने या ऐसा करने की योजना बनाने का मामला

सांकेतिक फोटो

Highlights पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की इकाइयों द्वारा स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से की गईं।उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

UP Police Constable Bharti Exam:पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने या ऐसा करने की योजना बनाने के आरोप में 15 फरवरी से अब तक कुल 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया अथवा हिरासत में लिया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, पुलिस ने ये कार्रवाई 15 से 18 फरवरी की शाम छह बजे तक की है। बयान में कहा गया है कि ये कार्रवाई पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की इकाइयों द्वारा स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से की गईं।

उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। पुलिस मुख्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा, "गिरफ्तार किए गए या हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

अनुचित साधनों के इस्तेमाल में शामिल लोगों और गिरोहों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने कहा, "अधिकांश गिरफ्तारियां आरोपियों द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग करके परीक्षा की शुचिता को भंग करने की नापाक योजनाओं को अंजाम देने से पहले ही कर ली गयी।"

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक कोचिंग संचालक को पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर-11 स्थित नेहरू इंटरनेशन स्कूल के परीक्षा केंद्र से जेवर निवासी भानू कौशिक को गिरफ्तार किया गया, जो योगेश नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विद्या सागर मिश्रा ने कहा, ‘‘ कुल चार लाख रुपये में भानू ने सौदा किया था।

उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेशपत्र समेत अन्य सामान बरामद हए हैं।’’ उन्होंने बताया कि अलग-अलग स्थानों से कई अन्य संदिग्धों को भी परीक्षा में गड़बड़ी कराने और करने की आशंका के लिए हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि शनिवार और रविवार को जिले के 32 केंद्रों पर हुई उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा में करीब 60 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए।

Web Title: UP Police Constable Bharti Exam 2024 Crackdown on constable recruitment exam 244 arrested, case of using unfair means or planning to do so

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे