यूपी: बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, 6 लोगों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 14, 2022 12:44 PM2022-09-14T12:44:37+5:302022-09-14T12:49:46+5:30

मामले में बोलते हुए एसपी ने बताया "गिरफ्तारी मंगलवार रात को की गई थी। किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कानून और व्यवस्था खराब न होने पाए। हमने सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों पर नजर रखने के लिए अपने आईटी सेल को भी सतर्क कर रखा है।''

up police arrest six men for spreading Rumors child thief uttar pradesh news | यूपी: बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, 6 लोगों को किया गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsयूपी पुलिस ने बच्चा चोर की अफवाह फैलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस का कहना है कि इस तरीके से अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए पुलिस आईटी सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है।

लखनऊ: पुलिस ने यहां बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने की दो अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया, "जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कैला देवी थाने और हजरत नगर गढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।" 

5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैला देवी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कुछ लोग कुछ दिन पहले स्थानीय मस्जिद के अंदर घुसे और वहां से घोषणा की कि इलाके में एक बच्चा चोर सक्रिय है। यह सुन कर लोग डर गए। पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम अरमान, वसीम, असलम, कौसर और शकरूद्दीन हैं। 

दो लोगों ने और दावा किया बच्चा चोर के सक्रिय होने की

दूसरी प्राथमिकी के अनुसार, गढ़ी क्षेत्र के सतेंद्र और अनस ने लोगों को बताया कि एक बच्चा चोर बच्चों को चुराने के लिए निकला है। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और अनस की तलाश की जा रही है। 

मामले में पुलिस ने क्या बोला

इस पर बोलते हुए एसपी ने बताया "गिरफ्तारी मंगलवार रात को की गई थी। किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कानून और व्यवस्था खराब न होने पाए। हमने सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों पर नजर रखने के लिए अपने आईटी सेल को भी सतर्क कर रखा है।'' 

Web Title: up police arrest six men for spreading Rumors child thief uttar pradesh news

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे