यूपी जिम्स: आरोपी डॉक्टर ने महिला कर्मचारी के बारे में लिखी अश्लील बातें, फिर अस्पताल के नोटिस बोर्ड समेत 10 अगल-अलग जगहों पर चस्पाया, मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2022 16:30 IST2022-12-05T16:17:35+5:302022-12-05T16:30:14+5:30

मामले में बेसी बोलते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी डॉक्टर ने महिला के खिलाफ नोटिस चस्पा करने के बाद एक माफीनामा भी महिला की मेज पर रखा था। उन्होंने बताया कि मनोचा सीसीटीवी फुटेज में महिला की मेज पर माफीनामा रखते हुए दिखाई दिए हैं।

up Govt Institute Medical Sciences noida doctor wrote obscene things female employee put notice board 10 other place booked | यूपी जिम्स: आरोपी डॉक्टर ने महिला कर्मचारी के बारे में लिखी अश्लील बातें, फिर अस्पताल के नोटिस बोर्ड समेत 10 अगल-अलग जगहों पर चस्पाया, मामला दर्ज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsग्रेटर नोएडा के जिम्स के एक डॉक्टर पर एक महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए है। कर्मचारी के अनुसार, डॉक्टर ने उसके खिलाफ अश्लील बातें लिखकर अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा दिया है। पीड़िता का कहना इससे पहले भी वह महिला के साथ गलत बर्ताव कर चुका है।

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में एक चिकित्सक द्वारा एक महिला कर्मचारी के नाम से अश्लील बातें लिखकर नोटिस बोर्ड समेत 10 अलग-अलग स्थानों पर उसके पर्चे चिपकाने का मामला सामने आया है। 

आरोप है कि आरोपी डॉक्टर महिला से पहले भी इस तरीके से हरकत कर चुका है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

कासना थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि जिम्स अस्पताल में काम करने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसी अस्पताल में ही काम करने वाले डॉक्टर हरमेश मनोचा ने उसके खिलाफ अश्लील बातें लिखकर तीन नवंबर को अस्पताल के नोटिस बोर्ड समेत 10 अलग-अलग स्थानों पर पर्चे चिपकाए थे। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इससे पूर्व भी डॉक्टर ने महिला की झूठी शिकायत जिम्स अस्पताल के प्रशासन से की थी और बाद में उसने महिला से माफी मांग ली थी। 

आरोपी डॉक्टर ने महिला के सामने एक माफीनामा भी रखा था

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी डॉक्टर ने महिला के खिलाफ नोटिस चस्पा करने के बाद एक माफीनामा भी महिला की मेज पर रखा था। उन्होंने बताया कि मनोचा सीसीटीवी फुटेज में महिला की मेज पर माफीनामा रखते हुए दिखाई दिए हैं। 

जिम्स अस्पताल के निदेशक ने मामले की पुष्टी की है

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने पुलिस को बताया कि उसने इस मामले की शिकायत जिम्स अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश गुप्ता से भी की थी। इस बाबत पूछने पर डॉ गुप्ता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत महिला कर्मचारी ने पुलिस से कर दी है और पुलिस ही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। 

Web Title: up Govt Institute Medical Sciences noida doctor wrote obscene things female employee put notice board 10 other place booked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे