UP पुलिस ने 17 घंटे में खोज निकाला गोंडा से अगवा हुआ बच्चा, 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला भी गिरफ्तार

By पल्लवी कुमारी | Published: July 25, 2020 09:46 AM2020-07-25T09:46:18+5:302020-07-25T09:51:02+5:30

गोंडा अपहरण केस: किडनैपर्स मास्क और सैनेटाइजर बांटने के बहाने आए थे, जिसके बाद उन्होंने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर चार करोड़ की फिरौती मांगी थी।

UP Gonda 6-year-old kidnapped child recovered 4 accused arrested | UP पुलिस ने 17 घंटे में खोज निकाला गोंडा से अगवा हुआ बच्चा, 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला भी गिरफ्तार

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार 6 वर्षीय बच्चे को छुड़ाने के बाद (तस्वीर - ANI)

Highlightsबच्चे को सकुशल बरामद करने वाली संयुक्त टीम (यूपी पुलिस और एसटीएफ) को 2 लाख इमाम देने की घोषणा भी हुई है। एसटीएफ और पुलिस के साथ किडनैपर्स की देर रात मुठभेड़ हुई, जिसके बाद महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

गोंडा:उत्तर प्रदेश के गोंडा किडनैप हुए एक छह साल के बच्चे को यूपी पुलिस ने 17 घंटे में खोज लिया है। बच्चे की किडनैपिंग मामले में महिला आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  एसटीएफ, पुलिस और किडनैपर्स के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसके बाग चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुई महिला ने 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। किडनैपर्स के पास से बच्चे को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों सूरज पांडेय, छवि पांडेय, राज पांडेय, और उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। 

शुक्रवार को 6 साल के बच्चे का सैनेटाइजर और मास्क देने के नाम पर हुआ अपहरण

शुक्रवार ( 24 जुलाई) को गोंडा में एक बीड़ी व्यवसायी के 6 वर्षीय बेटे को बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। किडनैपर्स ने बच्चे के सामने सैनेटाइजर और मास्क देने का बहाना कर आए थे। किडनैपिंग के बाद बच्चे के पिता को किडनैपर्स ने फोन कॉल किया और 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। 

किडनैपर्स ने बच्चे के पिता को धमकी भी दी कि अगर इसकी सूचना पुलिस को गलती से भी दी तो वह बच्चे की हत्या कर देंगे। लेकिन बच्चे के परिवार वालों फौरन मामले की शिकायत पुलिस को दी। बच्चे को किडनैप बदमाशों ने कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गाड़ी बाजार के पास से किया था। 

गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपी (तस्वीर- ANI)
गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपी (तस्वीर- ANI)

ऐसे गिरफ्तार हुए चारों आरोपी 

शिकायत के बाद फौरन यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ अलर्ट हो घई। गोंडा जिले की सारी सीमाए (बॉर्डर) सीच कर दी गईं। यूपी बॉर्डर पर भी अलर्ट कर दिया गया। ताकि किडनैपर्स बच्चे को लेकर भाग ना सकें। अपहरण की वारदात सामने आने के कुछ ही घंटों बाद यूपी पुलिस ने इस मामले की सुलझा लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने किडनैपिंग के 17 घंटे में ही बच्चे को खोज निकाला है। 

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया, आज सुबह (25 जुलाई) पारा गांव में मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ हुई। अपहरणकर्ता बच्चे को गाड़ी से कहीं और ले जाना चाह रहे थे। पुलिस की कार्रवाई में 2 बदमाश घायल हुए हैं। बदमाशों के पास से एक पिस्टल और 2 तमंचे बरामद हुए हैं। 

English summary :
Six-year-old child Kidnapping Case Update: Uttar Pradesh Gonda Kidnap child has been discovered by the UP Police in just 17 hours. Four people including a woman accused have been arrested in the child kidnapping case. A late-night encounter between the STF, police and kidnappers led to the arrest of the four accused.


Web Title: UP Gonda 6-year-old kidnapped child recovered 4 accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे