यूपी: बरेली में दबंगों की पिटाई से हुई दलित की मौत, बेटे के जन्म पर जबरन मांग रहे थे शराब-मुर्गे की दावत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 3, 2023 01:01 PM2023-08-03T13:01:23+5:302023-08-03T13:08:07+5:30

उत्तर प्रदेश के बरेली में दबंगों ने दलित युवक सचिन की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने बेटे के जन्म के बाद आरोपियों को शराब-मुर्गे की पार्टी नहीं दी थी।

UP: Dalit dies after being beaten up by bullies in Bareilly, forcibly demanding liquor-chicken feast on the birth of a son | यूपी: बरेली में दबंगों की पिटाई से हुई दलित की मौत, बेटे के जन्म पर जबरन मांग रहे थे शराब-मुर्गे की दावत

यूपी: बरेली में दबंगों की पिटाई से हुई दलित की मौत, बेटे के जन्म पर जबरन मांग रहे थे शराब-मुर्गे की दावत

Highlightsउत्तर प्रदेश के बरेली में दबंगों ने दलित युवक सचिन की इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई शराब-मुर्गे की पार्टी न मिलने से नाराज आरोपियों ने दलित युवक पर लोहे की रॉड से हमला कियामृतक और आरोपी एक ही गांव के हैं, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया, एक आरोपी अब भी फरार

बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली में दबंगों ने एक दलित की इस कदर पिटाई की कि उनकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार दबंगों ने दलित युवक सचिन को महज इसलिए मार-मारकर अधमरा कर दिया क्योंकि उसने बेटे के जन्म के बाद आरोपियों को शराब-मुर्गे की पार्टी नहीं दी थी।

पुलिस के अनुसार इस बर्बर हत्याकांड में चाल लोग शामिल थे, जिन्होंने लोहे की छड़ों से सचिन की तब तक पिटाई की, जब तक कि वो मरने की हालत में नहीं पहुंच गया। समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार मृतक सचिन की उम्र महज 24 साल थी लेकिन दबंगों की सनक के कारण उसे जान से हाथ धोना पड़ा।

इस संबंध में बरेली पुलिस ने बताया कि पिटाई के बाद सचिन को बेहद गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जब दबंग मुर्गा पार्टी न देने और शराब न पिलाने के लिए उसकी पिटाई कर रहे थे तो वह उनसे कह रहा था कि उसके पास पार्टी के लिए पैसा नहीं है, अगर होता तो वह जरूर देता लेकिन दबंगों को उसकी गरीबी पर भी तरस नहीं आया और मारते-मारते उसकी जान ले ली।

घटना के विषय में बरेली के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि यह घटना बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पिपरथरा गांव की है। जहां के रहने वाले दलित शख्स सचिन पर 11 जुलाई को कथित दबंगों द्वारा पार्टी न देने के कारण जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल सचिन को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बीते मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सचिन की मौत के बाद उसकी मां की शिकायत पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों में विशाल, अक्कू, आकाश और कल्लू का नाम शामिल है।

पुलिस अधिकारी ने राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अक्कू, आकाश और कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन विशाल अब भी फरार चल रहा है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारी ने मृतक की मां की ओर से दर्ज कराई गई एपआईआर के हवाले से बताया कि 11 जुलाई को विशाल, अक्कू, आकाश और कल्लू लोहे की रॉड से लैस होकर सचिन के घर में घुसे और उससे बेटे के जन्म पर शराब-मुर्गे की पार्टी देने के लिए दबाव देने लगे।

लेकिन सचिन ने आरोपियों को अपनी गरीबी का हवाला देते हुए पार्टी देने से मना कर दिया तो उसकी लोहे की रॉड से इस कदर पिटाई की कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Web Title: UP: Dalit dies after being beaten up by bullies in Bareilly, forcibly demanding liquor-chicken feast on the birth of a son

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे