UP Crime: पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, देवर से दिल का दौरा पड़ने की कही बात, पीएम रिपोर्ट के बाद सामने आई सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2025 19:09 IST2025-04-06T19:07:52+5:302025-04-06T19:09:40+5:30

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गयी थी। 

UP Crime: Wife arrested for murdering husband, told brother-in-law that she had a heart attack, truth came out after PM report | UP Crime: पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, देवर से दिल का दौरा पड़ने की कही बात, पीएम रिपोर्ट के बाद सामने आई सच्चाई

UP Crime: पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, देवर से दिल का दौरा पड़ने की कही बात, पीएम रिपोर्ट के बाद सामने आई सच्चाई

Highlightsपोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गयी थीपत्नी शिवानी ने अपने देवर पीयूष को फोन कर बताया कि दीपक को दिल का दौरा पड़ा हैदीपक और शिवानी ने करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गयी थी। 

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि, “रेलवे कर्मचारी दीपक (30) चार अप्रैल को नजीबाबाद के आदर्शनगर में अपने किराए के घर में मृत पाये गये। उनकी पत्नी शिवानी ने अपने देवर पीयूष को फोन कर बताया कि दीपक को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।” 

उन्होंने बताया कि जब तक पीयूष अस्पताल पहुंचा, तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने संदेह जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अधिकारी ने बताया, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि दीपक की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई थी। इस खुलासे के बाद हमने शिवानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।” वाजपेयी ने दीपक की मौत के सिलसिले में शिवानी से पूछताछ किये जाने की पुष्टि की। 

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि दीपक और शिवानी ने करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था और उनकी छह महीने की एक बेटी भी है। अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

खबर - पीटीआई भाषा

Web Title: UP Crime: Wife arrested for murdering husband, told brother-in-law that she had a heart attack, truth came out after PM report

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे