यूपी: लखनऊ में आवारा कुत्ते को ईंट-पत्थरों से मारने के आरोप में आठ लोगों पर दर्ज हुआ केस, आशियाना इलाके की वारदात, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 25, 2023 01:17 PM2023-07-25T13:17:54+5:302023-07-25T13:21:59+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेहद पॉश इलाके आशियाना में 8 से 10 लोगों ने सड़क पर सो रहे एक अवारा कुत्ते पर धावा बोल दिया और कुछ ही पलों में उसे ईंट-पत्थर मारकर अधमरा कर दिया।

UP: Case filed against eight people for killing a stray dog ​​with bricks and stones in Lucknow, Ashiana area incident, know the whole matter | यूपी: लखनऊ में आवारा कुत्ते को ईंट-पत्थरों से मारने के आरोप में आठ लोगों पर दर्ज हुआ केस, आशियाना इलाके की वारदात, जानिए पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsलखनऊ के बेहद पॉश इलाके आशियाना में आवारा कुत्ते का साथ की गई बर्बरता8-10 लोगों ने सड़क पर सो रहे एक अवारा कुत्ते पर धावा बोला और उसे अधमरा कर दियापुलिस मामले में पशु क्रूरता कानून के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसे जानने के बाद लोगों की रूह कांप उठी। जी हां, लखनऊ के बेहद पॉश इलाके आशियाना में एक बेजुबान की हत्या करने के प्रयास में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार आशियाना इलाके में सोमवार की रात में करीब 8 से 10 लोगों ने मिलककर सड़क पर सो रहे एक अवारा कुत्ते पर धावा बोल देते हैं और कुछ ही पलों में उन्होंने ईंट-पत्थर मारकर कुत्ते को अधमरा कर दिया।

लखनऊ छावनी के एसीपी अभिनव कुमार ने कहा, "आशियाना इलाके में सोमवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर के जरिये मिली। शिकायत में बताया गया कि कुछ लोग सड़क पर रहने वाले एक आवारा कुत्ते को घेरकर ईंट-पत्थर से मार रहे हैं। मारने वालों में कुछ शराब के नशे में भी बताये गये। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे। आरोपियों की पहचना कर ली गई है और केस दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।"

इस वारदात की सूचना पुलिस को देने वाले अंकित रावत ने बताया कि उनका निवास पकड़ पुल के पास है, वो सोमवार देर शाम अपने पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते को टहलाने के लिए सड़क की ओर निकले थे, तभी उन्हें स्थानीय लोगों के शोर से पता चला कि कुछ संदिग्ध लोग आवार कुत्ते को अपने दोपहिया वाहन पर लादकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कुत्ते ने विरोध किया तो उन्हें कु्त्ते को वहीं पर छोड़ना पड़ा।

उसके बाद वो घर वापस आ गये और उसके बाद रात में करीब 11:30 बजे वापस अपने कुत्ते को लेकर सड़क पर निकले तो देखा कि करीब 8 से 10 की संख्या में लोग उसी कुत्ते को ईंट-पत्थरों से निशाना बनाकर हमला कर रहे थे। हमले से चोटिल कुत्ता बुरी तरह से चिल्ला रहा था। जिसके बाद उन्होंने फौरन प्रतिरोध किया और आरोपियों से ऐसा न करने के लिए कहा।

अंकित ने बताया कि उनके मना करने के बावजूद 5-6 लोगों ने उस आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीटना जारी रखा। लेकिन उस दरम्यान अंकित के शोर से आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और आरोपियों को ऐसा न करने के लिए कहने लगे। उसके बाद आरोपियों ने भीड़ में अंकित की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें इसकी गंभीर कीमत चुकानी होगी।

अंकित ने बताया कि वो जब तक कुछ समझ पाता, सभी आरोपी फरार हो गये। उसके बाद उन्हें सीधे 112 पर कॉल करके सारी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित रावत की शिकायत पर मुन्ना राजपूत, मोहित राजपूत, करण पंडित, सनी, सूरज, अजय, विशाल और हर्ष के खिलाफ एफआईआर दर् की और उनकी तलाश कर रही है।

Web Title: UP: Case filed against eight people for killing a stray dog ​​with bricks and stones in Lucknow, Ashiana area incident, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे