यूपी: मेरठ में भाजपा नेता की पत्नी ने की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 11, 2023 02:19 PM2023-06-11T14:19:15+5:302023-06-11T14:49:29+5:30

मेरठ में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने पत्नी पर गैरइरादतन हत्या का आरोप दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।

UP: BJP leader's wife shot dead in Meerut, police arrested for culpable homicide not amounting to murder | यूपी: मेरठ में भाजपा नेता की पत्नी ने की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

यूपी: मेरठ में भाजपा नेता की पत्नी ने की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

Highlightsउत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्याइस घटना में पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए मृतक की पत्नी को लिया हिरासत में भाजपा नेता की पत्नी ने कहा कि आपसी झड़प में चली गोली, उस वक्त पति नशे में था

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा नेता निशंक गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने भाजपा नेता की कथित हत्या में मृतक की पत्नी को ही आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार यह घटना शनिवार की आधी रात के वक्त की है। 38 वर्षीय भाजपा नेता निशंक गर्ग और पत्नी के बीच विवाद हुआ और हाथापाई के बाद चली गोली में भाजपा नेता की मौत हो गई।

मेरठ पुलिस ने इस हत्या को गैरइरादतन हत्या की श्रेणी में रखते हुए निशंक गर्ग की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा इलाके के कस्बा बाजार में निशंक की हत्या उनके ही घर में हुई।

पुलिस जांच में पता चला है कि मेरठ में भाजपा मीडिया शाखा के प्रमुख निशंक गर्ग और उनकी 32 साल की पत्नी सोफिया के बीच शनिवार रात में  करीब 1 बजे जमकर कहासुनी हुई, जिसके बाद वह अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ पास ही स्थित अपने मायके चली गईं और जाने से पहले घर के मेन गेट पर ताला लगा दिया था।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद मृतक पीड़ित निशंक गर्ग के 41 वर्षीय बड़े भाई गौरव गर्ग ने कंकरखेड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि निशंक की पत्नी ने उन्हें गोली मार दी और उनकी मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस ने गौरइरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए सोफिया को हिरासत में ले लिया।

वहीं सोफिया ने पुलिस हिरासत में बताया कि रात में दोनों के बीच तीखी बहस हुई। निशंक इस समय काफी नशे में था। इसके बाद उसने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए देसी पिस्टल निकाल ली। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, इसी क्रम में गलती से एक गोली चली और निशंक के सीने में जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने निशंक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Web Title: UP: BJP leader's wife shot dead in Meerut, police arrested for culpable homicide not amounting to murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे