UP: आजमगढ़ में सर्राफा की दुकान से 42 लाख की लूट, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By भाषा | Published: February 13, 2020 02:33 PM2020-02-13T14:33:37+5:302020-02-13T14:33:37+5:30

आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने घटना को दुस्साहसिक बताते हुए कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें तैनात की गयी हैं जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

UP: 42 lakh looted from jewellery shop in azamgarh, 6 policemen suspended | UP: आजमगढ़ में सर्राफा की दुकान से 42 लाख की लूट, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

UP: आजमगढ़ में सर्राफा की दुकान से 42 लाख की लूट, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Highlights घटना को गंभीरता से लेते हुए दुबे ने तीन उपनिरीक्षकों समेत छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आस—पास के दुकानदारों ने लुटेरों पर ईंट—पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान पर धावा बोल कर करीब 42 लाख रुपये के जेवरात लूट लिये और विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर पांच लोगों को घायल कर दिया। इस दुस्साहसिक वारदात के मामले में तीन उपनिरीक्षकों समेत छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दुबरा बाजार में बुधवार की शाम दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में स्थित संजय कुमार सेठ की सर्राफा की दुकान पर धावा बोला और तमंचा दिखा कर करीब 42 लाख रुपये के जेवरात लूट लिये। उन्होंने बताया कि व्यवसायी ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

गोली चलने की आवाज सुनकर आस—पास के दुकानदारों ने लुटेरों पर ईंट—पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर लोगों पर गोलियां चलायीं, जिससे पांच लोग घायल हो गये। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गये।

आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने घटना को दुस्साहसिक बताते हुए कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें तैनात की गयी हैं जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। घटना को गंभीरता से लेते हुए दुबे ने तीन उपनिरीक्षकों समेत छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया।

वहीं, उन्होंने जिले की स्वाट टीम के प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए होमगार्ड्स के एक जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की है। 

Web Title: UP: 42 lakh looted from jewellery shop in azamgarh, 6 policemen suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे