16 साल की 'मां' ने अपनी नवजात बच्ची को जमीन पर पटककर मार डाला, रेप के बाद हुई थी प्रेग्नेंट

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: February 24, 2020 10:15 IST2020-02-24T10:15:29+5:302020-02-24T10:15:29+5:30

पुलिस के मुताबिक, किशोरी एक 30 वर्षीय शख्स के घर कामवाली बाई के तौर पर काम करती थी। किशोरी ने शख्स पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

UP: 16 year old Teen Mother kills her Newborn Baby born out of rape in Gorakhpur, Arrested | 16 साल की 'मां' ने अपनी नवजात बच्ची को जमीन पर पटककर मार डाला, रेप के बाद हुई थी प्रेग्नेंट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी और उसकी 50 वर्षीय मां को नवजात शिशु की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। किशोरी का बलात्कार किया गया था, जिससे वह गर्भवती हो गई और बच्ची के पैदा होने पर उसे मार दिया।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी और उसकी 50 वर्षीय मां को नवजात शिशु की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, किशोरी का बलात्कार किया गया था, जिससे वह गर्भवती हो गई और बच्ची के पैदा होने पर उसे मार दिया। 

खबर के मुताबिक, बीती 31 जनवरी को पुलिस को एक तालाब के पास से नवजात बच्ची की सड़ चुकी लाश मिली थी। पुलिस ने बताया कि बच्ची का सड़ चुका शव एक कपड़े में लिपटा मिला था। पुलिस ने मामले तफ्तीश शुरू की। पुलिस के मुताबिक, किशोरी के गर्भवती होने की बात चली क्योंकि काफी दिनों से वह अपने घर से बाहर नहीं निकली थी। 

पुलिस के मुताबिक, किशोरी एक 30 वर्षीय शख्स के घर कामवाली बाई के तौर पर काम करती थी। किशोरी ने शख्स पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर किशोरी और उसकी मां ने बच्ची की हत्या की बात कबूली। किशोरी के परिवार ने दावा किया कि जब आरोपी के परिवार ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर मामले के बारे में किसी को पता चला तो भयानक अंजाम भुगतना पड़ेगा। 

पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने जनवरी में बच्ची को जन्म दिया था। किशोरी ने पुलिस को बताया कि जन्म के बाद उसने बच्ची को जमीन पर पटक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसकी मां ने बच्ची के शव को एक कपड़े में लपेटकर पास के नाले में फेंक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु से पहले बच्ची के शरीर पर चोट लगने की पुष्टी हुई है। 

पुलिस का कहना है कि आरोपी के गिरफ्तारी के बाद डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

Web Title: UP: 16 year old Teen Mother kills her Newborn Baby born out of rape in Gorakhpur, Arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे