VIDEO: रूह कंपा देने वाला वीडियो, रीवा में दो महिलाओं को निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने जिंदा जमीन में गाड़ा

By रुस्तम राणा | Updated: July 21, 2024 21:15 IST2024-07-21T21:14:59+5:302024-07-21T21:15:03+5:30

सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में दो महिलाएं मिट्टी से लदे एक ट्रक के पीछे बैठी दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद ट्रक की मिट्टी उनपर उतार दी जाती हैं। बाद में कुछ लोगों ने फड़वे की मदद से महिलाओं को निकालते हुए दिखाया गया है। अन्य महिलाएं चीख-पुकार रही हैं। 

Two Women Partially Buried In Rewa During Protest Against Road Construction; Disturbing VISUALS Surface | VIDEO: रूह कंपा देने वाला वीडियो, रीवा में दो महिलाओं को निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने जिंदा जमीन में गाड़ा

VIDEO: रूह कंपा देने वाला वीडियो, रीवा में दो महिलाओं को निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने जिंदा जमीन में गाड़ा

रीवा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने जिंदा ही दो महिलाओं को गाड़ दिया। पुलिस के मुताबिक महिलाएं सड़क निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। दबंगों द्वारा महिलाएं को ट्रक से भरी मिट्टी से दबाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मंगावा थाना अंतर्गत हिनोता जोरोट गांव में हुई इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में दो महिलाएं मिट्टी से लदे एक ट्रक के पीछे बैठी दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद ट्रक की मिट्टी उनपर उतार दी जाती हैं। बाद में कुछ लोगों ने फड़वे की मदद से महिलाओं को निकालते हुए दिखाया गया है। अन्य महिलाएं चीख-पुकार रही हैं। 

वहीं घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने कहा कि ममता पांडे और आशा पांडे नाम की महिलाएं सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं और मुरुम के नीचे दब गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Two Women Partially Buried In Rewa During Protest Against Road Construction; Disturbing VISUALS Surface

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे