महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल के लिए जा रहे दो प्रवासी मजदूरों की मौत, जांच के लिए भेजे सैंपल

By भाषा | Published: May 25, 2020 08:08 PM2020-05-25T20:08:09+5:302020-05-25T20:08:09+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन में फंसे मजदूर अपने घर के लिए निकल चुके हैं। महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल के लिए बस में निकले प्रवासी मजदूर तथा गुजरात से उड़ीसा के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा कर रहे मजदूर की महासमुंद में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Two migrant laborers going Maharashtra to West Bengal die samples sent for test | महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल के लिए जा रहे दो प्रवासी मजदूरों की मौत, जांच के लिए भेजे सैंपल

श्रमिक ट्रेन में यात्रा कर रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।(फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsछत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो प्रवासी मजदूरों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई है।महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल के लिए बस में निकले प्रवासी मजदूर तथा गुजरात से उड़ीसा के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो प्रवासी मजदूरों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई है। महासमुंद जिले के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल के लिए बस में निकले प्रवासी मजदूर तथा गुजरात से उड़ीसा के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा कर रहे मजदूर की महासमुंद में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पिथौरा विकासखंड की विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तारा अग्रवाल ने बताया कि 38 वर्षीय प्रवासी मजदूर मुंबई से पश्चिम बंगाल के लिए अन्य मजदूरों के साथ बस से निकला था।

जब वह महासमुंद जिले के पिथौरा में पहुंचा तब उसे सांस लेने में तकलीफ और उल्टी की शिकायत हुई। अग्रवाल ने बताया कि बाद में उसे पिथौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में श्रमिक ट्रेन में यात्रा कर रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।

महासमुंद जिले के जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. आर के परदल ने बताया कि यह व्यक्ति श्रमिक ट्रेन से गुजरात से उड़ीसा की यात्रा पर था। जब ट्रेन महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची तब उस व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। परदल ने बताया कि प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तब उसे महासमुंद रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।

लेकिन उसने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने बताया कि दोनों ही मामलों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। इसलिए मामले को संदिग्ध मानते हुए दोनों के नमूने लिये गए हैं तथा जांच के लिए भेज दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि साथ ही मजदूरों के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य यात्रियों के भी नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मजदूरों के संपर्क में आए लोगों को पृथक किया गया है। 

Web Title: Two migrant laborers going Maharashtra to West Bengal die samples sent for test

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे