VIDEO: चोरों ने उखाड़ी ATM मशीन, सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 7, 2025 13:20 IST2025-03-07T13:20:02+5:302025-03-07T13:20:02+5:30
Thieves stole the ATM Machine: महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान करने देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां चोरों के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने एटीएम ही चुरा लिया।

VIDEO: चोरों ने उखाड़ी ATM मशीन, सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल, देखें वीडियो
Thieves stole the ATM Machine: महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान करने देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां चोरों के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने एटीएम ही चुरा लिया। सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है की 3 चोर हैं और उन्होंने एटीएम मशीन उखाड़ ली और उसे वहां से लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना को रात के पौने दो बजे अंजाम दिया गया, सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का भी प्रयास किया गया। चोरी की ये घटना नागपुर के खापरखेड़ा में हुई है।
नकदी चोरी तो सुनी होगी, लेकिन इस बार चोरों ने ATM तोड़ने के बजाय पूरी मशीन ही उखाड़ ली और फरार हो गए! यह चौंकाने वाली वारदात नागपुर के खापरखेड़ा में हुई और CCTV में कैद हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
— Hum Nagpurkar (@HumNagpurkar) March 6, 2025
.
.#ATMचोरी#CCTVFootage#CrimeNews#nagpur#NagpurNews#nagpurireelspic.twitter.com/lVkZhCyzaq