नई दिल्ली: पूर्व इंजीनियर के घर पर फूटी कौड़ी नहीं मिलने पर चोरों को आया गुस्सा और फिर कर दिया यह काम, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: July 24, 2023 05:03 PM2023-07-24T17:03:00+5:302023-07-24T17:12:51+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि चोरों को पूर्व इंजीनियर के यहां पर कुछ भी नहीं मिलने पर उन लोगों ने उनके गेट पर पांच सौ रुपए का नोट छोड़ गए थे।

thieves enter to rob delhi Rohini house found nothing put rs 500 note there | नई दिल्ली: पूर्व इंजीनियर के घर पर फूटी कौड़ी नहीं मिलने पर चोरों को आया गुस्सा और फिर कर दिया यह काम, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsनई दिल्ली में पूर्व इंजीनियर के यहां चोरों ने सेंध मारी थी। लेकिन उनको वहां से कुछ भी नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा था। ऐसे में पूर्व इंजीनियर ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की है।

नई दिल्ली:  दिल्ली के रोहिणी इलाके चोरी की एक अजीब घटना सामने सामने आई है। चोरी के इरादे से एक घर में आए चोरों को उस रात कुछ भी नहीं जिसे वे चुरा कर ले जा सके, ऐसे में नाराज होकर चोरों ने घर के मेन गेट पर एक पांच सौ रुपए का नोट छोड़ आए थे। 

घटना की जानकारी मिलते ही घर के मालिक ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी तब जाकर इस अजीब मामले की जानकारी मिली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, यह घटना नई दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 8 में घटी है जहां चोरी करने आए चोरों को 80 वर्षीय सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर से कुछ नहीं मिला था। उन्हें यहां से न तो कोई कैश मिला है और न ही कोई कीमती सामान, ऐसे में नाराज चोरों ने सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर के गेट पर एक पांच सौ रुपए का नोट छोड़ गए थे। 

दरअसल, 19 जुलाई को सेवानिवृत्त इंजीनियर एम रामकृष्ण अपने बेटे से मिलने गए थे इस दौरान 20 से 21 जुलाई की दरमियानी रात में चोरों ने उनके घर में सेंध मारा था। सेवानिवृत्त इंजीनियर को इस बात की जानकारी उनके पड़ोसी ने दी थी कि उनके घर चोरी हुई है जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है

मामले में पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त इंजीनियर अपने घर में कोई भी किमती सामान नहीं रखे थे जिस कारण वे कुछ भी चोरी नहीं कर पाए थे। ऐसे में सेवानिवृत्त इंजीनियर के पुलिस से शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। 
 

Web Title: thieves enter to rob delhi Rohini house found nothing put rs 500 note there

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे