सिर्फ 1 साल में 200 से अधिक उड़ानों में यात्रा की, सेकेंड्स में उड़ा देता था कीमती सामान, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा फ्लाइट में लोगों के कीमती सामान चुराने वाला चोर

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 14, 2024 13:55 IST2024-05-14T13:54:08+5:302024-05-14T13:55:30+5:30

यह चोर ज्यादातर बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान हैंडबैग ले जाने वाली बुजुर्ग महिला यात्रियों को निशाना बनाता था। वह अपने मृत भाई, ऋषि कपूर की पहचान का इस्तेमाल करता था।

Thief who stole people jewellery and cash in flight caught by Delhi Police Traveled more than 200 flights in 1 year | सिर्फ 1 साल में 200 से अधिक उड़ानों में यात्रा की, सेकेंड्स में उड़ा देता था कीमती सामान, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा फ्लाइट में लोगों के कीमती सामान चुराने वाला चोर

(फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस की टीम ने सोमवार को एक चोर को गिरफ्तार किया2005 से ही गहनों और कीमती सामानों की की घटनाओं में शामिल थाहवाई अड्डों पर यात्रियों को निशाना बनाने में माहिर था

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर दिल्ली पुलिस की टीम ने सोमवार को एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया, जो 2005 से ही गहनों और कीमती सामानों की की घटनाओं में शामिल था। गिरफ्तारी के बाद इस चोर की जो कहानी सामने आई है वह आपको चौंका देगी। ट्रेनों में चोरी करने वाला ये चोर बाद में हवाई अड्डों पर यात्रियों को निशाना बनाने लगा। ये चोर इसके लिए बकायदा हवाई जहाज के टिकट भी बुक करता था। 

इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से बताया है कि 40 वर्षीय राजेश कपूर ज्यादातर बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान हैंडबैग ले जाने वाली बुजुर्ग महिला यात्रियों को निशाना बनाता था। वह अपने मृत भाई, ऋषि कपूर की पहचान का इस्तेमाल करता था। कुछ समय पहले एयर इंडिया की उड़ानों में चोरी की कुछ घटनाएं सामने आईं। जिसमें अमेरिका जाने वाले दो यात्रियों से जुड़ी घटनाएं भी शामिल थीं। यात्रा के दौरान सुधारानी पथुरी नाम की महिला के 20 लाख रुपये के गहने हैदराबाद से दिल्ली की उड़ान में चोरी हो गए थे। एक अन्य यात्री वरिंदरजीत सिंह के 7 लाख रुपये के कीमती सामान अमृतसर से दिल्ली की उड़ान में चोरी हो गए।

जांच में हैदराबाद, दिल्ली और अमृतसर हवाई अड्डों के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। जांच में सामने आया कि राजेश कपूर इन दोनों उड़ानों में उपस्थित था। जब अधिकारियों ने एयरलाइंस से उसके नंबर का पता लगाया, तो उन्हें पता चला कि यह एक नकली नंबर था। पुलिस ने उसके असली फोन नंबर का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण किया और उसके कॉल रिकॉर्ड विवरण (सीडीआर) से पता चला कि वह पहाड़गंज में रहता था और हर दिन एक सीमित अवधि के लिए अपने डिवाइस को चालू करता था।

इसके बाद कपूर की तस्वीर प्रसारित की गई और एक टीम ने इलाके में तलाशी ली। जांच करते हुए पुलिस रिकी डीलक्स गेस्ट हाउस में पहुंच गई जिसका वह मालिक है। पुलिस ने कहा कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कबूलनामे से सोने और चांदी के आभूषणों के साथ-साथ अन्य कीमती सामान सहित बड़ी मात्रा में चुराई गई संपत्ति बरामद हुई। चोरी को गहनों को राजेश कपूर अपने दोस्त की दुकान पर पिघला देता था। कपूर ने पिछले वर्ष अकेले 200 से अधिक उड़ानों में यात्रा की। भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर इसी तरह के मामलों वह संलिप्त रहा। अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए उसके पिछले एक साल के यात्रा इतिहास का भी विश्लेषण किया जा रहा है।
 

Web Title: Thief who stole people jewellery and cash in flight caught by Delhi Police Traveled more than 200 flights in 1 year

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे