Thane: परीक्षा देते समय, डांस क्लास और पोशाक वितरण के दौरान अनुचित तरीके से छुआ और भद्दी टिप्पणियां कीं?, 14 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न, शिक्षक अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2025 14:11 IST2025-02-07T14:10:56+5:302025-02-07T14:11:47+5:30
Thane: अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि नायर ने कथित तौर पर लड़की को परीक्षा देते समय, डांस क्लास में और एक कार्यक्रम के लिए पोशाक वितरण के दौरान अनुचित तरीके से छुआ और भद्दी टिप्पणियां कीं।

सांकेतिक फोटो
Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षक को 14 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बदलापुर इलाके के एक स्कूल में पढ़ाने वाला आरोपी नवीन रामचंद्र नायर (42) पिछले साल अक्टूबर से किशोरी को कथित तौर पर परेशान कर रहा था। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि नायर ने कथित तौर पर लड़की को परीक्षा देते समय, डांस क्लास में और एक कार्यक्रम के लिए पोशाक वितरण के दौरान अनुचित तरीके से छुआ और भद्दी टिप्पणियां कीं।
नाबालिग ने पहले तो इसे बर्दाश्त किया लेकिन जब नायर ने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं तो उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता की मां ने बृहस्पतिवार को पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नायर को गिरफ्तार कर लिया।
शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला बाल कल्याण अधिकारी रामकृष्ण रेड्डी ने कहा कि अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि शिक्षक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए।
तमिलनाडु में चौथी कक्षा की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में चार गिरफ्तार
तिरुचिरापल्ली जिले के मणप्पारै शहर के एक निजी विद्यालय में चौथी कक्षा की छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में विद्यालय की एक कर्मचारी और उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटी बच्ची से जुड़े मामले में कर्मचारी का पति "मुख्य आरोपी" है। यह घटना तिरुचिरापल्ली जिले के मणप्पारै में हुई।
पुलिस एक और व्यक्ति की तलाश कर रही है। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारियां की गई हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार देर रात पीड़ित बच्ची के गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल की खिड़कियों के शीशे और फूलों के गमले तोड़ दिए। उन्होंने वहां खड़ी एक कार को भी नुकसान पहुंचाया।