Thane Police: लॉज पर छापा?, थाईलैंड की 15 महिलाओं को छुड़ाया, देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 5 अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2024 18:47 IST2024-10-02T18:46:10+5:302024-10-02T18:47:27+5:30

Thane Police: उल्हासनगर इलाके में एक लॉज में वेश्यावृत्ति का धंधा चलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहले एक फर्जी ग्राहक को वहां भेजा और फिर वहां छापा मारा।

Thane Police Lodge raided 15 Thai women rescued prostitution racket busted, 5 arrested Maharashtra | Thane Police: लॉज पर छापा?, थाईलैंड की 15 महिलाओं को छुड़ाया, देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 5 अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsथाईलैंड की 15 महिलाओं को छुड़ाया गया।पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की है।अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Thane Police: ठाणे पुलिस के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ ने बुधवार को जिले के एक लॉज पर छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया और 15 महिलाओं को छुड़ाया। ये सभी महिलाएं थाईलैंड की नागरिक हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। सहायक पुलिस आयुक्त शेखर बागडे ने बताया कि तड़के छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने बताया कि उल्हासनगर इलाके में एक लॉज में वेश्यावृत्ति का धंधा चलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहले एक फर्जी ग्राहक को वहां भेजा और फिर वहां छापा मारा।

थाईलैंड की 15 महिलाओं को छुड़ाया गया, जबकि लॉज मैनेजर कुलदीप उर्फ ​​पंकज देवराज सिंह (37) और चार कर्मचारियों को भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Thane Police Lodge raided 15 Thai women rescued prostitution racket busted, 5 arrested Maharashtra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे