Thane Police: पत्नी रूपाली विक्की लोंढे की गला घोंटकर हत्या कर फरार?, 27 वर्षीय पति बबन लोंढे 10 दिन बाद वाराणसी से अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2024 15:31 IST2024-10-18T15:30:10+5:302024-10-18T15:31:09+5:30

Thane Police: अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया और ठाणे लाया।

Thane Police: absconding after strangulating wife Rupali Vicky Londhe 27 year old husband baban londhe arrested from Varanasi after 10 days | Thane Police: पत्नी रूपाली विक्की लोंढे की गला घोंटकर हत्या कर फरार?, 27 वर्षीय पति बबन लोंढे 10 दिन बाद वाराणसी से अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsपत्नी रूपाली विक्की लोंढे (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। विक्की और रूपाली का करीब तीन साल पहले विवाह हुआ था।अंबरनाथ शहर के पालेगांव इलाके में एक आवासीय परिसर में रह रहे थे।

Thane Police:महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए 27 वर्षीय आरोपी को करीब 10 दिन बाद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ठाणे पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश साल्वी ने बताया कि आरोपी विक्की बबन लोंढे ने आठ अक्टूबर को अंबरनाथ इलाके में स्थित अपने घर में अपनी पत्नी रूपाली विक्की लोंढे (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे ठाणे लाया जा रहा है।

विक्की और रूपाली का करीब तीन साल पहले विवाह हुआ था और वे अपनी एक साल की बेटी के साथ अंबरनाथ शहर के पालेगांव इलाके में एक आवासीय परिसर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि विक्की अपनी पत्नी से इस बात से नाराज था कि वह उनके बच्चे की कथित रूप से ठीक से देखभाल नहीं कर रही थी। 

Web Title: Thane Police: absconding after strangulating wife Rupali Vicky Londhe 27 year old husband baban londhe arrested from Varanasi after 10 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे