राजस्थान में मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी पर पेट्रोल बम से घर पर हमला, 10 लोग पहुंचे थे एक साथ, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Published: November 21, 2022 04:16 PM2022-11-21T16:16:03+5:302022-11-21T16:24:38+5:30

राजस्थान के राजसमंद जिले में एक पुजारी और उनके परिवार पर कुछ लोगों द्वारा पेट्रोल बम से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना घटना रविवार रात हीरा की बस्ती इलाके में हुई।

Temple priest and his wife attacked at home with petrol bomb in Rajasthan | राजस्थान में मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी पर पेट्रोल बम से घर पर हमला, 10 लोग पहुंचे थे एक साथ, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान में मंदिर पुजारी और उनकी पत्नी पर पेट्रोल बम से घर पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान के राजसमंद जिले में हीरा की बस्ती इलाके में पुजारी और उनकी पत्नी पर पेट्रोल बम से हमला।पुलिस के अनुसार 8 से 10 लोग पुजारी के घर रात के समय आए थे।पुजारी और उनकी पत्नी इस घटना में झुलस गए, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद जिले में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग पुजारी और उनकी पत्नी पर कथित रूप से पेट्रोल बम फेंक दिया, जिससे वे दोनों झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। देवगढ़ थाने के थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि पुजारी और उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह के मुताबिक, यह घटना रविवार रात हीरा की बस्ती इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि पुजारी नवरत्न प्रजापत (72) जब अपनी पत्नी के साथ घर पर खाना खा रहे थे, तभी आठ से दस लोग वहां पहुंचे और उन पर कथित तौर पर पेट्रोल बम फेंक दिया। थानाधिकारी के अनुसार, पेट्रोल बम से प्रजापत झुलस गए, जबकि आग बुझाने के प्रयास में उनकी पत्नी भी घायल हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों का इलाज जारी है। सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को प्रजापत के एक स्थानीय मंदिर का पुजारी होने पर कथित तौर पर आपत्ति है और वे इस भूमिका में किसी और को देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि घटना में कथित रूप से शामिल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ने ऐसी घटनाओं की तरफ से आंखें मूंद ली हैं जो दर्शाता है कि अपराधियों को सरकार का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।" पूनियां ने कहा कि इस मामले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Web Title: Temple priest and his wife attacked at home with petrol bomb in Rajasthan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे