हैदराबाद रेप-हत्याकांड: पीड़िता के पिता ने कहा- आरोपी मर गए लेकिन हम अब मुश्किल जीवन जी रहे

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 11, 2019 12:45 PM2019-12-11T12:45:19+5:302019-12-11T13:57:28+5:30

पीड़िता के पिता ने कहा, ''हम अदालत के फैसले को मानेंगे। आरोपी मर गए हैं लेकिन हम अब मुश्किल जीवन जी रहे हैं।''

Telangana Encounter: Victim Father says Accused have died, but we are living difficult life Now | हैदराबाद रेप-हत्याकांड: पीड़िता के पिता ने कहा- आरोपी मर गए लेकिन हम अब मुश्किल जीवन जी रहे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsहैदराबाद रेप और हत्याकांड मामले में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दी है। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने कहा है को अदालत जो भी फैसला करेगी, उसे स्वीकार करेंगे। इसी के साथ पीड़ित परिवार ने मुश्किल जीवन जीने की बात कही है। 

हैदराबादरेप और हत्याकांड मामले में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार (11 दिसंबर) को इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के एक पूर्व न्यायमूर्ति को मामले की जांच के लिए नियुक्त किया जाएगा। पूर्व न्यायमूर्ति दिल्ली में बैठकर इस मामले की जांच करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।

इससे पहले पीड़ित परिवार ने कहा है को अदालत जो भी फैसला करेगी, उसे स्वीकार करेंगे। इसी के साथ पीड़ित परिवार ने मुश्किल जीवन जीने की बात कही है। 


समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने कहा, ''हम अदालत के फैसले को मानेंगे। आरोपी मर गए हैं लेकिन हम अब मुश्किल जीवन जी रहे हैं।''


बता दें कि इस मामले में तेलंगाना उच्च न्यायालय में भी दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है। तेलंगाना सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित (एसआईटी) गठित किया है। 

एनकाउंटर के दौरान घायल हुए दो पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। इससे पहले हाईकोर्ट ने एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों के शवों को 13 दिसंबर तक सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था। तेलंगाना हाईकोर्ट 12 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करेगा।

बता दें कि हाल में हैदराबाद की एक महिला पशु चिकित्सक की रेप के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी। हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक पुलिया के नीचे पीड़िता की जली हुई लाश बरामद हुई थी। 

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने हिरासत से भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में वे मारे गए।
 

Web Title: Telangana Encounter: Victim Father says Accused have died, but we are living difficult life Now

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे