हैदराबाद: खाना पहुंचाने गए डिलीवरी वाले लड़के को कुत्ते ने भौंका और वह भागा....हो गई मौत, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2023 05:39 PM2023-01-16T17:39:23+5:302023-01-16T18:13:48+5:30

आपको बता दें कि डिलीवरी वाला लड़का खाना पहुंचाने के लिए जब इमारत के अंदर गया तब इसी दौरान वहां पालतू कुत्ते के भौंकने से वह डर गया और वह तीसरी मंजिल से गिर गया था।

Swiggy Delivery Boy Death in Hyderabad | हैदराबाद: खाना पहुंचाने गए डिलीवरी वाले लड़के को कुत्ते ने भौंका और वह भागा....हो गई मौत, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपालतु कुत्ते के काटने से खाना पहुंचाने गए फूड डिलीवरी वाले लड़के की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार, डिलीवरी वाला लड़का कुत्ते के भौंकने के कारण घबरा गया था और फिसल कर गिर गया था। ऐसे में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है और इस मामले में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामल दर्ज किया गया है।

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक स्विगी डिलीवरी वाले लड़के की मौत से सनसनी मच गई है। दरअसल, डिलीवरी वाला लकड़ा खाना डिलीवरी करने के लिए इमारत के अंदर गया था। इसी दौरान वहां पालतू कुत्ते के भौंकने से डिलीवरी वाला लड़का डर गया और वह तीसरी मंजिल से गिर जाता है। तीसरी मंजिल से गिरने के कारण स्विगी डिलीवरी वाला लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना 11 जनवरी की है जब बंजारा हिल्स में लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में स्विगी डिलीवरी ब्वॉय खाना पहुंचाने गया था। इस दौरान 23 साल के डिलीवरी वाला लड़का मोहम्मद रिजवान ने जब फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता उस पर भौंकने लगा और डिलीवरी ब्वॉय के पीछे भागा। ऐसे में जर्मन शेफर्ड को अपने पीछे आता देख मोहम्मद रिजवान सहम गया और वह तीसरी मंजिल से गिर गया था। घटना के फौरन बाद फ्लैट की ओनर से तुरंत एंबुलेंस के द्वारा घायल डिलीवरी ब्वॉय को निजाम के आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है जहां रविवार को मोहम्मद रिजवान की मौत हो गई है। 

मामले में पुलिस ने क्या कहा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर फौरन पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार, डिलीवरी ब्वॉय रिजवान जब ग्राहक के घर पर पहुंचा तो पालतू कुत्ते ने उस पर हमला करने की कोशिश की, कुत्ते के हमले से बचने के लिए रिजवान भागा था। ऐसे में भागते हुए रिजवान ने रेलिंग से कूदने की कोशिश की लेकिन तभी उसका पैर फिसल गया और वह तीसरी मंजिल से सीधा नीचे गिर गया था। 

इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत करने और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Web Title: Swiggy Delivery Boy Death in Hyderabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे