सुशांत के पिता के वकील ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में टाइम ऑफ डेथ नहीं है, इसके बारे में मुंबई पुलिस व कूपर अस्पताल को बताना होगा

By अनुराग आनंद | Updated: August 15, 2020 16:22 IST2020-08-15T16:22:37+5:302020-08-15T16:22:37+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि जब तक CBI इस मामले में नहीं जाएगी। मुझे नहीं लगता कि हम सच्चाई के आस-पास पहुंच पाएंगे।

Sushant's father's lawyer said - there is no time of death in the postmortem report, this will have to be told by Mumbai Police and Cooper Hospital | सुशांत के पिता के वकील ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में टाइम ऑफ डेथ नहीं है, इसके बारे में मुंबई पुलिस व कूपर अस्पताल को बताना होगा

वकील विकाश सिंह (एएनआई फोटो)

Highlightsविकास सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को शातिर अपराधी तक कह दिया है।विकास सिंह ने कहा था कि सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध है। वकील विकास सिंह ने पत्रकारों से कहा कि, 'मैंने हमेशा कहा है कि मुंबई पुलिस बहुत ही पेशेवर पुलिस है लेकिन इस बार कुछ वजहों से गलत दिशा में जांच की है।

नई दिल्ली:सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे देखने को मिली है उसमें टाइम ऑफ डेथ नहीं है। टाइम ऑफ डेथ बहुत महत्वपूर्ण है, इसी से स्पष्ट हो सकता है कि उन्हें मार के लटकाया गया या लटककर मरे।

इसके साथ ही विकास सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस को और कूपर हॉस्पिटल को इन सवालों का जवाब देना होगा। जब तक CBI इस मामले में नहीं जाएगी। मुझे नहीं लगता कि हम सच्चाई के आस-पास पहुंच पाएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने इससे पहले ये कहा था-

दिवंगत अभिनेता के परिवार की तरफ उनका केस लड़ रहे वकील विकास सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर कई आरोप लगाए हैं और साथ ही उन्हें शातिर अपराधी तक कह दिया है।

विकास सिंह ने कहा था कि सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध हैं। वह बहुत शातिर अपराधी है। उसने जो किया, जब तक परिवार ने एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई थी, तब तक वह नियमित रूप से बातचीत कर रहा था और उनकी मदद भी कर रहा था। लेकिन, जैसे ही एफआईआर दर्ज हुई, उसने रिया चक्रवर्ती की मदद करना शुरू कर दिया।'

विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस गलत दिशा में कर रही है जांच-

वकील विकास सिंह ने पत्रकारों से कहा कि, 'मैंने हमेशा कहा है कि मुंबई पुलिस बहुत ही पेशेवर पुलिस है लेकिन कुछ वजहों के चलते उसने गलत दिशा में अपनी जांच शुरू कर दी। इस केस में मुंबई पुलिस बिल्कुल ही गलत दिशा में चली गई है। इस वजह से सुशांत का परिवार पटना पुलिस के पास गया। सुप्रीम कोर्ट को अपने आदेश में मुंबई पुलिस को सीबीआई की मदद करने का निर्देश देना चाहिए।

Web Title: Sushant's father's lawyer said - there is no time of death in the postmortem report, this will have to be told by Mumbai Police and Cooper Hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे