पिता ने बेरहमी से की 10 साल के बेटे की पिटाई, मां ने बनाया रूह कंपाने वाला वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 28, 2018 09:11 IST2018-01-28T09:10:18+5:302018-01-28T09:11:07+5:30
ये पिता अपने बेटे की झूठ बोलने की आदत से परेशान था और जब बार-बार समझाने के बाद भी उसका 10 का साल का बेटा झूठ बोलने से बाज नहीं आया तो पिता क्रूरता से उसकी पिटाई करना शुरू कर दी।

पिता ने बेरहमी से की 10 साल के बेटे की पिटाई, मां ने बनाया रूह कंपाने वाला वीडियो
कर्नाटक के बेंगलुरु का रूह कंपाने वाला एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपने बेटे को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिफ्तार कर लिया है। वहीं, इस बच्चे की मां अपने बेटे को बचाने की बजाय उसका वीडियो बना रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो डेढ़ महीने पुराना है। खबर के मुताबिक ये पिता अपने बेटे की झूठ बोलने की आदत से परेशान था और जब बार-बार समझाने के बाद भी उसका 10 का साल का बेटा झूठ बोलने से बाज नहीं आया तो पिता क्रूरता से उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं जिसमें पिता बेटे को बेरहमी से मारते हुए और बार-बार पलंग पर फेंकते हुए नजर आ रहा है।
रूह कंपाने वाला ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर ये है कि बच्चे की मां ने मोबाइल में खराबी होने के बाद महिला ने इसे रिपेयरिंग पर दिया था। दुकानदार ने रिपेयरिंग के वक्त वीडियो देखा और उसे वायरल कर दिया। ऐसे पहली बार नहीं हुआ है जब ऐसा वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो आसमने आ चुके है।
