फांसी दे दी जाए... सोनम के भाई का बड़ा बयान, परिवार ने सोनम से रिश्ते तोड़े
By संदीप दाहिमा | Updated: June 11, 2025 17:39 IST2025-06-11T17:39:33+5:302025-06-11T17:39:33+5:30
राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्रमुख आरोपी और उनकी पत्नी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को कहा कि वह मृतक के परिवार के साथ हैं और अगर उनकी बहन इस मामले में दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

फांसी दे दी जाए... सोनम के भाई का बड़ा बयान, परिवार ने सोनम से रिश्ते तोड़े
Sonam Brother Big Statement: राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्रमुख आरोपी और उनकी पत्नी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को कहा कि वह मृतक के परिवार के साथ हैं और अगर उनकी बहन इस मामले में दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह घोषणा भी की कि उनके परिवार ने सोनम से सारे संबंध तोड़ लिए हैं और उसे सजा दिलाने के लिए राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से वह खुद कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। अचानक राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पहुंचे गोविंद, राजा की मां उमा से लिपटकर फूट-फूट कर रोए। यह पूछे जाने पर कि क्या दोषी पाए जाने पर सोनम को फांसी की सजा होनी चाहिए, गोविंद ने संवाददाताओं से कहा,‘‘बिल्कुल, अगर सोनम दोषी पाई जाती है, तो उसे सीधे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मैं खुदअदालत में राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से पैरवी के लिए वकील नियुक्त करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सच के साथ हूं। राजा रघुवंशी के परिवार ने एक बेटा खोया है।
#BreakingNews: सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद का बड़ा बयान, हमने सोनम से रिश्ता तोड़ा,राजा रघुवंशी की मां को गले लगाकर फूट-फूट का रोया गोविंद#SonamRaghuvanshipic.twitter.com/0esh3M6Nlf
— Jan Sarthak (@JanSarthak) June 11, 2025
मैंने परिवार से माफी मांग ली है। हमारे परिवार ने सोनम से रिश्ता तोड़ दिया है।" गोविंद ने कहा कि अब वह खुद को राजा रघुवंशी के परिवार का सदस्य मानते हैं और उनके हत्यारों को सजा दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। बहरहाल, सोनम और मामले के एक अन्य प्रमुख आरोपी राज कुशवाह के कथित प्रेम संबंधों को उन्होंने नकार दिया। गोविंद ने कहा, ‘‘राज, सोनम को हमेशा दीदी बोलता था। सोनम ने मेरे घर में मुझे और राज को एक साथ बिठाकर राखी बांधी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज हमारा कर्मचारी मात्र था। वह हमारे दफ्तर में दो-तीन साल से काम कर रहा था। वह दफ्तर का प्रबंधन और ग्राहक संभालता था।"
सवाल बड़ा हैँ,
— Lubna Shiraz (@shiraz_lub) June 11, 2025
क्या माँ - बाप दबाव बनाकर शादी करा रहे हैँ ताकि समाज मैं इज्जत बनी रहे....
*सोनम ने कहा था- देखना पति का क्या हाल करूंगी:* राजा का भाई बोला- सोनम ने मर्जी से शादी नहीं करने पर अपनी मां को धमकाया था!!https://t.co/BagYDNANW3तब#sonamraghuwanshi#rajaraghuvanshipic.twitter.com/RS2OFQcwQG
गोविंद ने दावा किया कि मामले के तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी का राज कुशवाह से पुराना संबंध है। उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरी बहन सोनम ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपना जुर्म कबूल किया है या नहीं, लेकिन जो सबूत सामने आ रहे हैं, उनसे मुझे 100 प्रतिशत पता है कि इस वारदात को उसी ने अंजाम तक पहुंचवाया है।" उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण से पहले सोनम ने पहला फोन कॉल गोविंद को ही किया था। गोविंद ने कहा, ‘‘फोन कॉल के दौरान वह फूट-फूट कर रो रही थी और बेहद घबराई हुई थी। मैंने खुद पुलिस को सूचना देकर उससे आत्मसमर्पण कराया।’’ उन्होंने बताया कि बाद में उत्तर प्रदेश में उनकी सोनम से उस वक्त केवल दो मिनट की मुलाकात हुई, जब वह मेघालय पुलिस की हिरासत में थी। गोविंद ने कहा,‘‘इस मुलाकात के दौरान मेरी सोनम से ज्यादा बात नहीं हो सकी। उसने मेरे सामने अपना गुनाह नहीं कबूला।’’ उन्होंने कहा कि सोनम ने उन्हें बताया था कि हनीमून का टिकट राजा रघुवंशी की ओर से बुक कराया गया था और नव विवाहित दम्पति की केवल गुवाहाटी जाने की योजना थी।
सबकुछ जानते हुए शादी की होगी बेटी की। कल तक चिल्ला रहा था कि सोनम को खोजो। सोनम मेघालय से गाजीपुर पहुंच गई। पहले फोन नहीं किया और अचानक गाजीपुर पहुंचकर फोन किया। मेघालय पुलिस पर आरोप लगाकर सीधा सीधा अपनी बेटी के काले कारनामे छिपा रहा है। pic.twitter.com/ypaOXiSzDN
— अनुराग 🇮🇳 (@VnsAnuTi) June 9, 2025
राजा रघुवंशी की पत्नी और उनके हत्याकांड की प्रमुख आरोपी सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान का काम-काज संभालती है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता है। अधिकारियों के मुताबिक मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय में लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।
सोनम रघुवंशी मामले मे ये इंटरव्यू देखी 😳
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) June 11, 2025
pic.twitter.com/5tPDnSh9ho