अररियाः पेट्रोल छिड़ककर घर में दामाद ने आग लगाई, सास और साले की मौत, ससुर और बेटी की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: September 3, 2021 07:30 PM2021-09-03T19:30:08+5:302021-09-03T19:30:54+5:30

बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत नया टोला गांव का मामला है. घटना गुरुवार की रात्रि करीब दो बजे की बताई जा रही है.

Son-in-law set fire house spraying petrol mother-in-law and brother-in-law died father-in-law and daughter's condition critical Araria | अररियाः पेट्रोल छिड़ककर घर में दामाद ने आग लगाई, सास और साले की मौत, ससुर और बेटी की हालत गंभीर

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार मामले की तहकीकात में जुट गये हैं.

Highlightsदामाद मोजस्सीम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी.परिवार के चार व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गये.तलाकशुदा पुत्री बीबी नन्ही यहां नहीं थी.

पटनाः बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत नया टोला गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दामाद ने घर में आग लगा दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए.

इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में मां-बेटे (सास और साले) की मौत हो गई. वहीं पिता और बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए भागलपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात्रि करीब दो बजे की बताई जा रही है.

आग लगने से बीबी मरजीना खातुन व दस वर्षीय पुत्र अबुजार की मौत हो गई, जबकि पिता मु. इरशाद व बारह वर्षीया पुत्री शाइस्ता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में फरसाडांगी गांव के इरशाद के दामाद मोजस्सीम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी.

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार मामले की तहकीकात में जुट गये हैं. उन्होंने बताया कि मो. इरशाद की पुत्री नन्ही बेगम की शादी फरसाडांगी गांव के मोजस्सीम से करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी. इधर कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच तलाक हो गया था. फिर भी उनका दामाद लड़की को छोड़ना नहीं चाहता था.

इसी को लेकर दामाद द्वारा बराबर धमकी दिया जाता था. इस क्रम में गुरुवार की रात दामाद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पेट्रोल छिडककर घर में आग लगा दी. जिससे एक ही छोटे से घर में सोये एक ही परिवार के चार व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गये. इस दौरान उसकी तलाकशुदा पुत्री बीबी नन्ही यहां नहीं थी.

वह अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. झुलसने वालों में इरशाद, उनकी पत्नी बीबी मरजीना, दस वर्षीय पुत्र अबुजार व 12 वर्षीया पुत्री शाइस्ता शामिल हैं. चारों को उपचार के लिए पहले पीएचसी पलासी भेजा गया था. लेकिन बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में मां-बेटे की मौत हो गई.

वहीं पिता और बेटी को इलाज के लिए भागलपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद मौके से भाग निकला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Web Title: Son-in-law set fire house spraying petrol mother-in-law and brother-in-law died father-in-law and daughter's condition critical Araria

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे