वैवाहिक विवादों को सुलझाने में माहिर, खुद ही संकट में घिरे?, 9 माह से अलग रह रहे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मारियो जोसेफ और पत्नी जीजी मारियो, मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 13, 2025 14:23 IST2025-11-13T14:22:20+5:302025-11-13T14:23:47+5:30

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर लोकप्रिय चेहरे मारियो जोसेफ और उनकी पत्नी जीजी मारियो पेशेवर मुद्दों के कारण पिछले नौ महीनों से अलग रह रहे हैं।

Social media influencer Mario Joseph and wife GG Mario living separately 9 months case registered Expert resolving marital disputes himself trouble? | वैवाहिक विवादों को सुलझाने में माहिर, खुद ही संकट में घिरे?, 9 माह से अलग रह रहे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मारियो जोसेफ और पत्नी जीजी मारियो, मामला दर्ज

file photo

Highlights इंफ्लुएंसर पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ मारपीट का आपराधिक मामला दर्ज कराया है।पति से मतभेदों पर बात करने के लिए 25 अक्टूबर को उससे मिली थी, लेकिन बातचीत बहस में बदल गई।मारियो ने उनका लगभग 70,000 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

त्रिशूरः केरल समाज में वैवाहिक विवादों को सुलझाने के लिए एक मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दंपति को अब खुद इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां इंफ्लुएंसर पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ मारपीट का आपराधिक मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर लोकप्रिय चेहरे मारियो जोसेफ और उनकी पत्नी जीजी मारियो पेशेवर मुद्दों के कारण पिछले नौ महीनों से अलग रह रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, जीजी मारियो की शिकायत के बाद एक नवंबर को चलाकुडी पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, वह अपने पति से मतभेदों पर बात करने के लिए 25 अक्टूबर को उससे मिली थी, लेकिन बातचीत बहस में बदल गई।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान मारियो ने जीजी के सिर पर सेट-टॉप बॉक्स से कथित तौर पर वार किया, उनके बाएं हाथ पर काटा और उनके बाल खींचे। जीजी ने शिकायत में यह भी दावा किया कि मारियो ने उनका लगभग 70,000 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि मारियो पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना) और 324(4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Social media influencer Mario Joseph and wife GG Mario living separately 9 months case registered Expert resolving marital disputes himself trouble?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे