सीवानः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26.40 लाख लूटे, सशस्त्र अपराधियों ने महिला कर्मचारियों को बंधक बनाया, हाथापाई और मारपीट

By एस पी सिन्हा | Published: April 13, 2022 05:46 PM2022-04-13T17:46:19+5:302022-04-13T17:47:00+5:30

सशस्त्र अपराधियों ने महिला कर्मचारियों को बंधक बनाकर 26 लाख 40 हजार रुपए लूट लिया. बताया जाता है कि उत्तर ग्रामीण बैंक में महिला शाखा प्रबंधक रीमा सिन्हा एवं उनकी सहयोगी कैसियर है, ब्रांच को खोल कर अंदर प्रवेश किया.

Siwan North Bihar Gramin Bank 26-40 lakh loot armed criminals took women employees hostage scuffles and beatings bihar  | सीवानः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26.40 लाख लूटे, सशस्त्र अपराधियों ने महिला कर्मचारियों को बंधक बनाया, हाथापाई और मारपीट

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल गए. घटना की खबर मिलते ही सनसनी मच गई और कई थाने की पुलिस पहुंची.

Highlightsहथियारों से लैस 4 अपराधियों ने बैंक के अंदर प्रवेश किया.बैंक में लूटपाट करने के दौरान अपराधियों ने महिला कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी किया. महिला ग्राहक ने बताया कि चार अपराधी बैंक के अंदर तथा एक अपराधी बैंक के गेट पर रेकी कर रहा था.

पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है. बेखौफ अपराधियों ने सूबे के सीवान जिले में रामराज्य मोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख 40 हजार लूट लिये. घटना आज सुबह करीब 10:30 बजे की है.

 

सशस्त्र अपराधियों ने महिला कर्मचारियों को बंधक बनाकर 26 लाख 40 हजार रुपए लूट लिया. बताया जाता है कि उत्तर ग्रामीण बैंक में महिला शाखा प्रबंधक रीमा सिन्हा एवं उनकी सहयोगी कैसियर है, ब्रांच को खोल कर अंदर प्रवेश किया. थोड़ी ही देर में हथियारों से लैस 4 अपराधियों ने बैंक के अंदर प्रवेश किया.

शाखा प्रबंधक एवं एवं कैसियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर सेफ को खुलवाया तथा सेफ में रखे गए 26 लाख रुपए बैग में भर लिया. करीब 20 मिनट तक बैंक में लूटपाट करने के दौरान अपराधियों ने महिला कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी किया. एक महिला ग्राहक ने बताया कि चार अपराधी बैंक के अंदर तथा एक अपराधी बैंक के गेट पर रेकी कर रहा था.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल गए. घटना की खबर मिलते ही सनसनी मच गई और कई थाने की पुलिस पहुंची. एसपी शैलेश कुमार सिन्‍हा ने भी छानबीन की. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है. घटना के समय बैंक में केवल दो महिला कर्मी मौजूद थी. बैंक के पास सुरक्षा कर्मी का नहीं होना बताया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि लूटपाट के समय एक महिला कर्मी का गाड़ी चालक अंदर घुसा तो लुटेरों ने उसे डांटकर भगा दिया. बाहर निकलते ही वहां मौजूद एक अपराधी ने हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया. अपराधी पैसे लूटने के बाद किधर भागे यह पता नहीं चल सका है. 

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि रामराज्‍य मोड का यह इलाका काफी संवेदनशील रहा है. यहां कई आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं. यहीं पास में पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. इसके बाद यहां पुलिस टीओपी की स्‍थापना की गई. लेकिन करीब 100 कदम दूर स्थित घटनास्‍थल से अपराधी आराम से फरार हो गए.

घटना के दौरान सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी नहीं होने की जानकारी अभी तक सामने आई है. एसपी शैलेश कुमार सिन्‍हा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. अपराधी जल्‍द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एसपी के अनुसार, 10:15 मिनट पर बैंक में पहले चार स्टूडेंट्स टाइप के लड़के पहुंचे, फिर उनके कुछ अन्य साथी बारी-बारी से बैंक में घुस गए और 26 लाख की लूट को अंजाम दिया.

पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर बैंक व बाहर में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. घटना को अंजाम देने आए सभी अपराधी मुंह में मास्क व हेलमेट पहने हुए थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये बैग में भरकर फरार हो गए.

Web Title: Siwan North Bihar Gramin Bank 26-40 lakh loot armed criminals took women employees hostage scuffles and beatings bihar 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे