Sirohi Road Accident: तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टक्कर, उड़े परखच्चे, पति, पत्नी और बेटे सहित 6 की थमी सांसें?, अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही महिला, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2025 11:34 IST2025-03-06T11:28:06+5:302025-03-06T11:34:43+5:30

Sirohi Road Accident In Rajasthan: माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी गोमाराम ने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई।

Sirohi Road Accident In Rajasthan Speeding car trolley 6 people dead including husband, wife son stopped breathing Woman fighting her life hospital watch video | Sirohi Road Accident: तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टक्कर, उड़े परखच्चे, पति, पत्नी और बेटे सहित 6 की थमी सांसें?, अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही महिला, देखें वीडियो

Sirohi Road Accident In Rajasthan

HighlightsSirohi Road Accident In Rajasthan: गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई। Sirohi Road Accident In Rajasthan: कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई।Sirohi Road Accident In Rajasthan:नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।

Sirohi Road Accident In Rajasthan: राजस्थान के आबू रोड इलाके में बृहस्पतिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई व एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई। माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी गोमाराम ने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई।

 

उन्होंने बताया कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई। गोमाराम ने बताया कि एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।

डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

प्रयागराज जिले के गंगा नगर में सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों चौराहे पर बुधवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सराय इनायत थाना के प्रभारी संजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर निवासी वीरेंद्र कुमार सरोज (35) और प्रियांशु सरोज (22) बुलेट मोटरसाइकिल से प्रयागराज की तरफ आ रहे थे। उन्होंने बताया कि फूलपुर की ओर से सहसों की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से वीरेंद्र कुमार सरोज और प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई।

वीरेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर फतेहपुर पुलिस लाइन में तैनात थे और प्रियांशु उनका दोस्त था। गुप्ता ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन स्थित शवगृह भेज दिया गया है। इस मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। डंपर चालक का पता लगाया जा रहा है।

आगरा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, चार घायल

आगरा के पिनाहट क्षेत्र में अर्जुनपुरा गांव के पास आलू ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली और टेंपो के बीच टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ।

जब एक व्यक्ति और उसका बेटा राजस्थान के मरैना गांव से तेरहवीं में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पिनाहट के थाना प्रभारी ब्रह्मपाल ने बताया कि " हादसे में विष्णु (22) और उसके बेटे अंशु (एक वर्ष) की मौत हो गई। हादसे में घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। 

Web Title: Sirohi Road Accident In Rajasthan Speeding car trolley 6 people dead including husband, wife son stopped breathing Woman fighting her life hospital watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे