सीकरः 20000 लोगों से 1000 करोड़ रुपये की ठगी, गुजरात के धोलेरा सिटी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, अहमदाबाद से 4 अरेस्ट, 10 लाख रुपये और कार बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2023 22:13 IST2023-03-04T22:11:45+5:302023-03-04T22:13:40+5:30

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सीकर जिले में अब तक विभिन्न थानों में ठगी के 29 मामले दर्ज हो चुके हैं। राजस्थान में इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हुए है।

Sikar 1000 crore rupees cheated 20000 people fraud investment in Gujarat Dholera City 4 arrests Ahmedabad 10 lakh rupees car recovered | सीकरः 20000 लोगों से 1000 करोड़ रुपये की ठगी, गुजरात के धोलेरा सिटी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, अहमदाबाद से 4 अरेस्ट, 10 लाख रुपये और कार बरामद

25 फरवरी को सूचना मिली कि आरोपी बेंगलुरु छोडक़र वड़ोदरा की तरफ जा रहे हैं।

Highlightsठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था।दिल्ली, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडृ, बेंगलुरु, अहमदाबाद, वड़ोदरा इलाके में जाने की सूचना मिल रही थी। 25 फरवरी को सूचना मिली कि आरोपी बेंगलुरु छोडक़र वड़ोदरा की तरफ जा रहे हैं।

सीकरःराजस्थान की सीकर पुलिस ने गुजरात के धोलेरा सिटी में निवेश के नाम पर प्रदेश के 20 हजार लोगों से करीब एक हजार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले चार मुख्य आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये और एक कार बरामद की है।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सीकर जिले में अब तक विभिन्न थानों में ठगी के 29 मामले दर्ज हो चुके हैं। राजस्थान में इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हुए है। पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपियों के लगातार दिल्ली, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडृ, बेंगलुरु, अहमदाबाद, वड़ोदरा आदि इलाके में जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम को वहां रवाना किया गया। इन टीमों को 25 फरवरी को सूचना मिली कि आरोपी बेंगलुरु छोडक़र वड़ोदरा की तरफ जा रहे हैं।

इसके बाद लगभग 300 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी रणवीर बिजारणियां, सुभाष चंद्र बिजारणियां, ओपेंद्र बिजारणियां और अमरचंद ढाका को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये नकद, चेक बुक, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, डायरी और एक कार बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को पुलिस उद्योग नगर थाने लेकर आई और यहां उनसे पूछताछ जारी है। 

Web Title: Sikar 1000 crore rupees cheated 20000 people fraud investment in Gujarat Dholera City 4 arrests Ahmedabad 10 lakh rupees car recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे