लाइव न्यूज़ :

श्रद्धा वॉकर के पिता को हत्या के पीछे 'लव जिहाद' का शक, कहा- आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं

By अनिल शर्मा | Published: November 15, 2022 1:36 PM

पुलिस ने बताया कि " श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोपी आफताब के सोशल मीडिया को देखकर पता चलता है कि उसने कुछ समय के लिए फूड ब्लॉगिंग भी की थी। हालांकि लंबे समय से उसके ब्लॉगिंग के बारे में कोई वीडियो नहीं आया था। उसकी आखिरी पोस्ट फरवरी के महीने में आई थी...

Open in App
ठळक मुद्देहत्या से कुछ दिन पहले कमरा किराए पर लिया गया थाः पुलिसआरोपी आफताब ने कुछ समय के लिए फूड ब्लॉगिंग भी की थीश्रद्धा के पिता ने हत्या के पीछे लव जिहाद एंगल का संदेह जाहिर किया है।

नई दिल्लीः दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्या मामले में मृतका के पिता ने आरोपी आफताब पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की है। श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने हत्या के पीछे लव जिहाद एंगल का संदेह जाहिर किया और कहा कि हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। श्रद्धा के पिता ने दोनों के बीच प्रेम को लेकर भी संदेह जताया है। 

महाराष्ट्र के पालघर की रहनेवाली श्रद्धा की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने मई में हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को 18 रातों तक ठिकाने लगाते रहा। 6 महीने पहले इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। 

एएनआई से बात करते हुए श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा, 'मुझे लव जिहाद एंगल का शक है। हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। श्रद्धा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी अपने चाचा के ज्यादा करीब थी और उनसे कम ही बात करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि वे आफताब के कभी संपर्क में नहीं थे। और पहली शिकायत मुंबई के वसई में दर्ज कराई थी।

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी आफताब पूनावाला एक फूड ब्लॉगर था जो राष्ट्रीय राजधानी में एक कॉल सेंटर में काम करता था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसने पीड़िता की हत्या की साजिश के तहत दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक फ्लैट किराए पर लिया था। पुलिस सूत्रों ने कहा, यह भी जांच का विषय है कि क्या आफताब ने पहले ही उसकी हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। श्रद्धा के दोस्तों ने भी इस बात का खुलासा किया कि आफताब उसे मारता पीटता था।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2022 में दिल्ली शिफ्ट होने से पहले ये कपल 2019 में रिलेशनशिप में आया था। ये कुछ समय के लिए महाराष्ट्र में रहे। हालांकि कई हिल स्टेशनों पर भी जाते रहते थे।

हत्या से कुछ दिन पहले कमरा किराए पर लिया गया था

पुलिस के मुताबिक वे मार्च-अप्रैल में हिल स्टेशन गए थे। दोनों मई में कुछ दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे और साथ में रुके थे। यहां उनकी मुलाकात दिल्ली के छतरपुर में रहने वाले एक शख्स से हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली शिफ्ट होने के बाद, वे शुरू में उसी आदमी के फ्लैट में रुके थे, जिससे वे हिमाचल में मिले थे। बाद में आफताब ने छतरपुर में एक फ्लैट किराए पर लिया जहां वह श्रद्धा के साथ शिफ्ट हो गया। कथित तौर पर 18 मई को छतरपुर फ्लैट में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।

कातिल आफताब ने कुछ समय के लिए फूड ब्लॉगिंग भी की थी

पुलिस ने बताया कि "आफताब के सोशल मीडिया को देखकर पता चलता है कि उन्होंने कुछ समय के लिए फूड ब्लॉगिंग भी की थी। हालांकि लंबे समय से उनके ब्लॉगिंग के बारे में कोई वीडियो नहीं आया था। उसकी आखिरी पोस्ट फरवरी के महीने में आई थी, जिसके बाद प्रोफाइल पर कोई गतिविधि नहीं हुई थी। उसके इंस्टाग्राम पर 28,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।''

काली पन्नी में लाश के टुकड़े भरकर फेंकने ले जाता था

 कुछ समय पहले तक श्रद्धा और आफताब दोनों कॉल सेंटर में काम करते थे। पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि  हत्या के बाद आफताब शाम 6-7 बजे तक घर आ जाता था और फिर वहां फ्रिज में रखे शव के टुकड़ों को डिस्पोजल के लिए ले जाता था। उन्हें एक काली पन्नी में भरकर ले जाता था फिर उन्हें पन्नी से बाहर निकालकर फेंक देता था। जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो गया था कि क्या टुकड़े फेंके गए थे या अवशेष जानवरों के शिकार के कारण थे।

सबूत के मौके पर ले जाया गया आफताब

इस बीच, दिल्ली पुलिस मंगलवार को अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या के 28 वर्षीय आरोपी को दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के जंगल इलाकों में ले गई, जहां उसने कथित तौर पर उसके शरीर के अंगों को फेंक दिया था।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को हत्या की जांच के तहत छतरपुर जंगल क्षेत्र के अलावा शहर के कुछ अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा।  

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीदिल्लीPalghar
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटDC Vs LSG: निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स 19 रनों से जीती

क्राइम अलर्टDelhi Income Tax Department: आयकर विभाग की इमारत में आग, अधिकारी की मौत, दो महिलाओं समेत सात को सुरक्षित निकाला

क्राइम अलर्टNarmada-Betwa River: नर्मदा में छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय शख्स की डूबने से मौत, पिकनिक मनाने गए पांच किशोर बेतवा में डूबे, गुजरात और यूपी में बड़ा हादसा

क्राइम अलर्टSikkim Teacher Crime News: आठ से 14 साल की 12 छात्राओं से छेड़छाड़, 10 मई को प्राथमिकी और 13 मई को शिक्षक अरेस्ट

भारतSwati Maliwal: 'दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थी स्वाति, लेकिन हुई बदसलूकी..', आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टHapur Road Accident: कार चालक ने नियंत्रण खोया, तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर, गाजियाबाद के रोहित सैनी, अनूप सिंह, संदीप, निक्की, विपिन और राजू जैन की मौत

क्राइम अलर्टGreater Noida Murder Crime News: थोड़ी सी बात और ली जान, सीएनजी भरवाने को लेकर झगड़ा, अंकुश, ऋषभ और अजय ने मिलकर अमन को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

क्राइम अलर्टमां से मांगी माफी फिर लगाई फांसी... आत्महत्या से पहले शख्स ने शेयर किया वीडियो, यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

क्राइम अलर्टसिर्फ 1 साल में 200 से अधिक उड़ानों में यात्रा की, सेकेंड्स में उड़ा देता था कीमती सामान, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा फ्लाइट में लोगों के कीमती सामान चुराने वाला चोर

क्राइम अलर्टThane Police Fraud News: इंजीनियर से 3.7 करोड़ रुपये की ठगी, व्हाट्सएप चैट पर कहा- शेयर बाजार में पैसा लगाओ, डबल होगा..., 6 लोगों ने ऐसे लगाया चूना