दो माह की बच्ची की हत्या, दादा और चाची अरेस्ट, बेटे की शादी से खुश नहीं थे परिजन, ऐसे हुआ खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2021 03:10 PM2021-12-15T15:10:39+5:302021-12-15T15:12:17+5:30

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बुधवार को बताया कि थाना तिलहर के गांव ग्वार में 29 नवंबर को उषा देवी की दो माह की बच्ची प्रज्ञा घर से अचानक गायब हो गई थी।

Shahjahanpur Two-month old girl murdered grandfather and aunt arrested family members not happy son marriage | दो माह की बच्ची की हत्या, दादा और चाची अरेस्ट, बेटे की शादी से खुश नहीं थे परिजन, ऐसे हुआ खुलासा

बच्ची के दादा मनेंद्र सिंह अपने बेटे की शादी से खुश नहीं थे, इसीलिए उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी

Highlightsइस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी।पुलिस एवं ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश की परंतु वह नहीं मिली।बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो माह की बच्ची की कथित रूप से हत्या के मामले में उसके दादा तथा चाची को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बुधवार को बताया कि थाना तिलहर के गांव ग्वार में 29 नवंबर को उषा देवी की दो माह की बच्ची प्रज्ञा घर से अचानक गायब हो गई थी।

 

इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी, इसके बाद पुलिस एवं ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश की परंतु वह नहीं मिली। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम बच्ची का शव गांव के ही एक खंडहर में देखा गया जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

बाजपेई ने बताया कि पुलिस जांच में पता लगा कि बच्ची के दादा मनेंद्र सिंह अपने बेटे की शादी से खुश नहीं थे, इसीलिए उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी तथा इसमें बच्ची की चाची ने उनका सहयोग किया। पुलिस ने आरोपियों को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक को एक छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ प्रवीण रंजन सिंह के अनुसार स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एक शिक्षक ने एक छात्रा को व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे।

उन्होंने बताया कि इन संदेशों के स्क्रीन शॉट 13 दिसंबर को सार्वजनिक हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। घटना के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसके चलते कॉलेज ने आरोपी शिक्षक को निष्कासित कर दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: Shahjahanpur Two-month old girl murdered grandfather and aunt arrested family members not happy son marriage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे