Shahjahanpur Rape Murder: 22 वर्षीय नर्स नैंसी सिंह को होटल ले गया शुभम शुक्ला, रेप के बाद गला दबाकर मार डाला, कर्मचारी ऊपर कमरे में पहुंचा तो स्नान गृह में शव देखकर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2024 12:51 PM2024-05-24T12:51:46+5:302024-05-24T12:52:41+5:30

Shahjahanpur Rape Murder: एसपी ने इस मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बाद में जब होटल का एक कर्मचारी ऊपर कमरे में पहुंचा तो उसे वहां स्नान गृह में नर्स का शव पड़ा मिला और महिला की गर्दन पर निशान थे।

Shahjahanpur Rape Murder Shubham Shukla took 22 year old nurse Nancy Singh hotel strangled death rape employee room saw dead body bathroom | Shahjahanpur Rape Murder: 22 वर्षीय नर्स नैंसी सिंह को होटल ले गया शुभम शुक्ला, रेप के बाद गला दबाकर मार डाला, कर्मचारी ऊपर कमरे में पहुंचा तो स्नान गृह में शव देखकर

सांकेतिक फोटो

Highlightsशुभम बाहर से खाना लाने की बात कहकर होटल से चला गया।प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी शुभम युवती को लेकर होटल में गया।दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।

Shahjahanpur Rape Murder:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक व्यक्ति ने एक नर्स के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के केरूगंज में स्थित एक होटल में यहीं के निवासी शुभम शुक्ला ने बृहस्पतिवार शाम को एक कमरा किराए पर लिया और वह निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स नैंसी सिंह (22) को वहां लेकर गया। उन्होंने बताया कि बाद में शुभम बाहर से खाना लाने की बात कहकर होटल से चला गया।

एसपी ने इस मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बाद में जब होटल का एक कर्मचारी ऊपर कमरे में पहुंचा तो उसे वहां स्नान गृह में नर्स का शव पड़ा मिला और महिला की गर्दन पर निशान थे। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी शुभम युवती को लेकर होटल में गया।

और उसने वहां उससे दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। मीणा ने बताया कि मामले में युवती के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा आरोपी की तलाश के लिए तीन दलों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Web Title: Shahjahanpur Rape Murder Shubham Shukla took 22 year old nurse Nancy Singh hotel strangled death rape employee room saw dead body bathroom

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे