सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवतियों की 'होम डिलिवरी' करवाता था ऑटो ड्राइवर और महिला
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 12, 2020 09:21 IST2020-10-12T09:21:40+5:302020-10-12T09:21:40+5:30
रंजना काफी समय से देह व्यापार में लिप्त है. उसे 2016 में पकड़ा भी गया था. वह ग्राहक से सीधे जुड़ी हुई है. भूषण ऑटो चालक है. रंजना से ग्राहक मोबाइल पर संपर्क करते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुरः क्राइम ब्रांच के एसएसबी ने देह व्यापार के लिए युवतियों की 'होम डिलिवरी' देने वाली टोली को पकड़ा है. इस टोली की सूत्रधार महिला और ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. इनमें रंजना चतुर्भुज मेश्राम (40) गोधनी तथा भूषण जेटूराम माहुले (22) संगम चाल हैं. उनके चंगुल से दो स्थानीय युवतियों को मुक्त कराया गया है.
रंजना काफी समय से देह व्यापार में लिप्त है. उसे 2016 में पकड़ा भी गया था. वह ग्राहक से सीधे जुड़ी हुई है. भूषण ऑटो चालक है. रंजना से ग्राहक मोबाइल पर संपर्क करते हैं. सौदा होने के बाद रंजना ग्राहक से गूगल पे पर अग्रिम भुगतान लेती है. इसके बाद भूषण युवतियों को ऑटो में ग्राहक के बताए अनुसार जगह पर डिलिवरी दे देता है.
ऑनलाइन पेमेंट और होम डिलिवरी देने से पकड़े जाने का जोखिम कम हो जाता है. काफी समय से यह सिलसिला चल रहा है. इसकी एसएसबी को भनक लग गई. उसने डमी ग्राहक के माध्यम से रंजना से संपर्क किया.
रंजना ने उससे अग्रिम रुपए लेने के बाद कमरा बुक करने को कहा. कमरा बुक करने के बाद भूषण ने युवतियां ग्राहक को सौंप दी.