Sasaram Road Accident: एसयूवी ड्राइवर को झपकी लगी और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, 7 लोगों की मौत और 5 घायल, मृतकों में पति, पत्नी, दो बच्चे और भतीजी शामिल

By एस पी सिन्हा | Published: August 30, 2023 04:21 PM2023-08-30T16:21:01+5:302023-08-30T16:23:00+5:30

Sasaram Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को तड़के एसयूवी के सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

Sasaram Road Accident SUV driver dozed off collided roadside truck accident in Sivasagar 7 dead and 5 injured husband, wife, two children and niece among dead | Sasaram Road Accident: एसयूवी ड्राइवर को झपकी लगी और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, 7 लोगों की मौत और 5 घायल, मृतकों में पति, पत्नी, दो बच्चे और भतीजी शामिल

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।शिवसागर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सुबह करीब चार बजे हुई।

Sasaram Road Accident: बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह-सुबह तेज रफ्तार एसयूवी के एक खड़े कंटेनर से टकरा जाने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी, दो बच्चे और भतीजी शामिल हैं। जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

वहीं नीतीश कुमार ने गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बताया जा रहा है कि एसयूवी के ड्राइवर को झपकी लग गई। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और खड़े कंटेनर से टकरा गया। कहा जा रहा है कि सुद्धेश्वर शर्मा ने 2 दिन पहले ही स्कॉर्पियो खरीदी थी।

उसी गाड़ी से सभी लोग बोधगया घूमने निकले थे। लौटने के दौरान ये हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि आगे से एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। अगली सीट पर लगा एयर बैग टूटकर पिछली सीट तक आ गया। एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा तभी हो सकता है जब गाड़ी की स्पीड कम से कम 120 किमी प्रतिघंटा या उससे ज्यादा हो।

टोल कर्मचारियों ने बताया कि बुधवार सुबह एसयूवी के ड्राइवर को झपकी लग गई। इसकी वजह से आगे जा रहे कंटेनर में एसयूवी पीछे से भिड़ गई। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतकों में मोहनिया के 45 साल के अरविंद कुमार शर्मा, उनकी पत्नी 42 साल की रानी प्रेमलता प्रियदर्शी, 9 साल का बेटा आदित्य और 12 साल की बेटी रिया शामिल है। साथ में 2 भतीजी भी थीं, 22 साल की तारा और 20 साल की चांदनी। दोनों ही अरविंद के भाई अरुण कुमार शर्मा की बेटियां हैं।

मरने वालों में अरविंद की 60 साल की सास राजमती देवी भी हैं। इनके साथ गाड़ी में अरविंद के ससुर सुद्धेश्वर शर्मा और 25 साल का साला पिंटू भी था। पिंटू ही गाड़ी ड्राइव कर रहा था। दोनों फिलहाल गंभीर घायल हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

Web Title: Sasaram Road Accident SUV driver dozed off collided roadside truck accident in Sivasagar 7 dead and 5 injured husband, wife, two children and niece among dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे