लखनऊ, 2 मईः उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी नेता पर्वत सिंह और उनके गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत है। बेखौफ बदमाशों की करतूत ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि होमगार्ड ने सपा नेता से लिफ्ट मांगी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजादनगर थाना क्षेत्र के दीनपुर गांव निवासी सपा के पूर्व जिला सचिव पर्वत सिंह यादव मंगलवार की रात करीब नौ बजे रामपुर से वापस अपने घर आ रहे थे। रामपुर से आते समय एक होमगार्ड उमराव सिंह निवासी चकरपुर ने लिफ्ट लेकर छोड़ने को कहा। जिसे उन्होंने अपनी कार में बिठा लिया। रास्ते में उनकी कार को कुछ अज्ञात लोगों ने रुकवा लिया और गोलियों की बौछार शुरू कर दिया। हम हमले में दोनों की मौत हो गई।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें