समस्तीपुरः ट्रेन में छेड़खानी का विरोध, नर्सिग की छात्रा को बदमाशों ने फेंका, रेलवे अस्पताल में भर्ती

By एस पी सिन्हा | Published: May 18, 2022 03:48 PM2022-05-18T15:48:39+5:302022-05-18T15:50:13+5:30

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा रेलवे फाटक संख्या 50 सी के पास की है. गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल आरपीएफ की मदद से रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Samastipur Nursing student thrown train Protest against tamper miscreants admitted railway hospital bihar police | समस्तीपुरः ट्रेन में छेड़खानी का विरोध, नर्सिग की छात्रा को बदमाशों ने फेंका, रेलवे अस्पताल में भर्ती

छात्रा ने जब मना किया फिर भी वे नहीं माने. जब दोनों ने उसे छूना शुरू कर दिया तो वह गेट के पास आ गई.

Highlightsआरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है.मुजफ्फरपुर स्थित एएनएम कॉलेज की छात्रा है.रास्ते में बदमाशों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.

पटनाः बिहार में सुशासन की सरकार में एकबार फिर से शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां जनसाधारण ट्रेन में की जा रही छेड़खानी से तंग आकर एक नर्सिग की छात्रा ट्रेन के डब्बे से पटरी पर कूद गई. छात्रा मुजफ्फरपुर से बरौनी अपने घर जा रही थी.

 

हालांकि कहा तो यह जा रहा है कि छेड़खानी का विरोध किय जाने पर बेखौफ बदमाशों ने छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घटना समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा रेलवे फाटक संख्या 50 सी के पास की है. गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल आरपीएफ की मदद से रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फिलहाल आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंची घटना की जानकारी ली. पीड़िता की पहचान बेगूसराय के बरौनी हाजीपुर टोला निवासी राजेश कुमार सिंह की बेटी अंकिता साक्षी के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर स्थित एएनएम कॉलेज की छात्रा है.

बताया जा रहा है कि अंकिता जनसाधारण एक्सप्रेस पर सवार होकर बरौनी स्थित अपने घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में बदमाशों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी, छात्रा ने जब मना किया फिर भी वे नहीं माने. जब दोनों ने उसे छूना शुरू कर दिया तो वह गेट के पास आ गई. लड़के भी उसके पीछे आ गये.

जब छात्रा ने जमकर विरिध किया तो बदमाशों ने चलती गाड़ी से रेलवे फाटक के पास उसे घका दे दिया.  वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ पोस्ट के पुलिस निरीक्षक एन के सिन्हा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और रेलवे अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है.

अंकिता को किसी ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया या उसने खुद चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. इधर, रेल इंस्पेक्टर अच्छे लाल सिंह यादव ने बताया कि गेट पर युवती खड़ी थी. ट्रेन में भीड़ थी. वह गिर गई, जिससे वह जख्मी हो गई. छेड़खानी की कोई शिकायत नहीं की गई है. उन्होंने कहा है मामले की छानबीन की जा रही है.

Web Title: Samastipur Nursing student thrown train Protest against tamper miscreants admitted railway hospital bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे