VIDEO: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज, सीढ़ी से नीचे उतरता...

By संदीप दाहिमा | Updated: January 16, 2025 19:46 IST2025-01-16T19:46:41+5:302025-01-16T19:46:41+5:30

मुंबई में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके घर में कथित तौर पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर का पहला वीडियो सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरते समय संदिग्ध को सीसीटीवी कैमरे में घूरते हुए देखा जा सकता है।

Saif Ali Khan knife attack Suspect caught on camera cctv video out | VIDEO: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज, सीढ़ी से नीचे उतरता...

VIDEO: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज, सीढ़ी से नीचे उतरता...

HighlightsVIDEO: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज, सीढ़ी से नीचे उतरता...

मुंबई में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके घर में कथित तौर पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर का पहला वीडियो सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरते समय संदिग्ध को सीसीटीवी कैमरे में घूरते हुए देखा जा सकता है। सैफ अली खान पर बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में घुसकर एक घुसपैठिये ने चाकू से कई वार किए। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि 54 वर्षीय खान आपातकालीन सर्जरी के बाद "खतरे से बाहर" हैं। हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। यह हमला सुबह करीब 2.30 बजे हुआ था।

सैफ अली खान की घरेलू सहायिका ने सबसे पहले शोर मचाया, क्योंकि घुसपैठिया अपार्टमेंट में घुस आया था। हाथापाई के दौरान उसके हाथ में हल्की चोट भी आई। महिला की मदद के लिए चीखने की आवाज सुनकर जब सैफ अली खान बाहर आया, तो उसके और घुसपैठिए के बीच झगड़ा हो गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, घुसपैठिए ने जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया या अभिनेता के फ्लैट में घुसने की कोशिश नहीं की, बल्कि संभवत: रात के समय किसी समय वह अंदर घुस आया।

Web Title: Saif Ali Khan knife attack Suspect caught on camera cctv video out

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे