Saharanpur Murder: पैथालॉजी लैब में काम करके लौट रहे 20 वर्षीय पॉलीटेक्निक छात्र गौरव की गला काटकर हत्या, देर रात घर से चार किमी दूर सड़क किनारे शव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2024 02:27 PM2024-05-23T14:27:47+5:302024-05-23T14:28:33+5:30

Saharanpur Murder: अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि पॉलीटेक्निक का छात्र गौरव (20) एक पैथोलोजी लैब में नौकरी भी करता था।

Saharanpur Murder 20-year-old polytechnic student Gaurav returning working pathology lab murdered slitting throat dead body found roadside 4 km away home late night | Saharanpur Murder: पैथालॉजी लैब में काम करके लौट रहे 20 वर्षीय पॉलीटेक्निक छात्र गौरव की गला काटकर हत्या, देर रात घर से चार किमी दूर सड़क किनारे शव

सांकेतिक फोटो

Highlightsबुधवार की रात को वह लैब में अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहा था।देर तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की गयी। मृतक के पिता पिंकी ने बताया कि उसके पुत्र का पास के ही एक गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था।

Saharanpur Murder: सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र में पैथालॉजी लैब में काम करके लौट रहे पॉलीटेक्निक के एक छात्र की गला काटकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि पॉलीटेक्निक का छात्र गौरव (20) एक पैथोलोजी लैब में नौकरी भी करता था। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को वह लैब में अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहा था।

देर तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की गयी। जैन ने बताया कि देर रात घर से करीब चार किलोमीटर दूर सड़क किनारे उसका शव पाया गया। उसकी गला काटकर हत्या की गयी थी। जैन के मुताबिक मृतक के पिता पिंकी ने बताया कि उसके पुत्र का पास के ही एक गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था।

लेकिन युवती के परिजन को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों ने युवती के छह परिजन को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Web Title: Saharanpur Murder 20-year-old polytechnic student Gaurav returning working pathology lab murdered slitting throat dead body found roadside 4 km away home late night

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे