अमेरिका भेजने के नाम पर हरियाणा में युवक से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

By भाषा | Published: August 30, 2020 08:16 PM2020-08-30T20:16:02+5:302020-08-30T20:16:02+5:30

पंजाब के अंदाना गांव निवासी मेहर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अमेरिका जाना चाहता था और एक दोस्त के जरिये दर्शन नाम के शख्स से उनका संपर्क हुआ, जिन्होंने उनसे 10 लाख रुपये ठग्गा है।

Rs 10 lakh fraud from a youth in Haryana in the name of sending America | अमेरिका भेजने के नाम पर हरियाणा में युवक से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsशिकायत कर्ता ने कहा- आरोपी ने कहा था 25 लाख रुपये का खर्च आएगा और 10 लाख रुपये पेशगी देनी होगी।शिकायत के मुताबिक आरोपी ने कहा कि उसका आदमी अमेरिका में है और वह सिंह का वर्क वीजा लगवाकर देगा।

जींद: हरियाणा के जींद जिले स्थित गढ़ी थाने की पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ढिंडोली गांव के रहने वाले दर्शन नामक व्यक्ति को आरोपी बनाया है।

जांच अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक पंजाब के अंदाना गांव निवासी मेहर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अमेरिका जाना चाहता था और एक दोस्त के जरिये दर्शन से उसका संपर्क हुआ। शिकायत के मुताबिक दर्शन ने कहा कि उसका आदमी अमेरिका में है और वह सिंह का वर्क वीजा लगवाकर देगा। साथ ही अमेरिका जाते ही काम भी लगवा देगा, लेकिन इसके लिए 25 लाख रुपये का खर्च आएगा और 10 लाख रुपये पेशगी देनी होगी।

कुमार ने बताया कि शिकायत के मुताबिक सिंह, दर्शन की बातों में आ गया और दिसंबर 2017 में तीन लाख रुपये दर्शन के खाते में हस्तांरित कर दिए। उसने बाकी के सात लाख रुपये दो जनवरी 2018 को सभी कागजात व पासपोर्ट के साथ दर्शन को उसके घर ढिडोंली में दिए।

इसके बाद दर्शन ने आश्वासन दिया चार महीने में उसका वर्क वीजा लग जाएगा। इसके बाद वह टालमटोल करने लगा। सिंह ने जब पैसे वापस मांगे तो दर्शन राशि देने को तैयार नहीं हुआ। इस विवाद पर गांव में कई बार पंचायतें हुई, जब दर्शन ने रुपये नहीं लौटाएं तो सिंह ने गढ़ी पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। 

Web Title: Rs 10 lakh fraud from a youth in Haryana in the name of sending America

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे