जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, ASI समेत चार की मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 31, 2023 09:17 AM2023-07-31T09:17:31+5:302023-07-31T09:40:43+5:30

जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की सुरक्षा में चल रहे आरपीएफ जवान ने चलती हुई ट्रेन में अचानक अंधाधुंध फायरिंग करके 4 लोगों की हत्या कर दी है।

RPF jawan fired in Jaipur-Mumbai train, four including ASI died | जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, ASI समेत चार की मौत

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, ASI समेत चार की मौत

Highlightsजयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन (12956) में फायरिंग की घटना, कुल 4 लोगों की मौत ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवान ने की चलती हुई ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग गोलाबारी की इस घटना में रेलवे पुलिस के एक एएसआई समेत सफर कर रहे 3 यात्रियों की गई जान

मुंबई: जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की सुरक्षा में चल रहे आरपीएफ जवान ने चलती हुई ट्रेन में अचानक अंधाधुंध फायरिंग करके 4 लोगों की हत्या कर दी है। आरपीएफ सिपाही द्वारा की गई इस गोलाबारी में में रेलवे पुलिस के एक एएसआई समेत ट्रेन में सफर कर रहे 3 यात्रियों की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना महाराष्ट्र के पालघर के क्षेत्र मे हुई।

घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार आरोपी सिपाही का नाम चेतन बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार इस हादसे में मारे गये एस एएसआई सहित 3 यात्रियों का शव शताब्दी अस्पताल में भेजा गया है, जहां की मोर्चरी में इन्हें रखा जाएगा और फिर बाद में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

रेलवे पुलिस की ओर से फायरिंग की घटना जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन की B-5 बोगी में हुई। फायरिंग करने वाले आरपीएफ सिपाही जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। पुलिस के अनुसार वो जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के लिए ट्रेन से कूद गया था लेकिन पुलिस ने उसे मीरा रोड और बोरीवली के बीच रेलवे ट्रैक पर हिरासत में ले लिया।

घटना के वक्त B-5 बोगी में सफर कर रहे यात्रियों ने रेलवे पुलिस को बताया कि सुबह 5.23 बजे ट्रेन ने जैसे ही पालघर स्टेशन छोड़ा और कुछ दूर आगे निकली होगी कि रेलवे पुलिस के सिपाही चेतन ने वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच में अचानक अपने वरिष्ठ एएसआई पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे 3 अन्य यात्री भी सिपाही द्वारा की गई अचानक फायरिंग की जद में आ गये और देखते ही देखते सभी 4 लोग गोली लगने के कारण जमीन पर गिर गये।

इसके बाद ट्रेन की कोच संख्या B-5 में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बटाने के लिए सीट के नीचे और इधर-उधर दुबक गये। फायरिंग के वक्त कोच में पेंट्रीकार के कर्मचारी भी मौजूद थे, जो अपने खाने-पीने का सामान छोड़कर जान बचाने के लिए कोच B-4 और B-6 की ओर भाग गये।

वहीं रेलवे के टीटीई भी घटना से इतने भयभीत हो गये कि वो भी सिपाही चेतन के सामने आने की हिम्मत नहीं कर सके और वो ट्रेन से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच पुलिस ने पीछा करके उसे रेलवे ट्रैक से गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिये जाने के बाद पुलिस के आला ्अधिकारी आरोपी सिपाही चेतन से पूछताछ में लगे हुए हैं।

Web Title: RPF jawan fired in Jaipur-Mumbai train, four including ASI died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे