रोहतासः नाच गान में विवाद, दुल्हन रूबी कुमारी के भाई 15 वर्षीय अभिमन्यु कुमार की पीट कर मार डाला, शादी के जोड़े में भाई की मौत पर फूट-फूट कर रोती रही

By एस पी सिन्हा | Updated: May 2, 2025 14:05 IST2025-05-02T14:01:32+5:302025-05-02T14:05:23+5:30

घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।

Rohtas singing and dancing bride ruby ​​kumari brother 15-year-old Abhimanyu Kumar beaten death wedding ceremony turns into mourning | रोहतासः नाच गान में विवाद, दुल्हन रूबी कुमारी के भाई 15 वर्षीय अभिमन्यु कुमार की पीट कर मार डाला, शादी के जोड़े में भाई की मौत पर फूट-फूट कर रोती रही

सांकेतिक फोटो

Highlightsनाच रही नर्तकियों के साथ अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।व्यवहार का बारात पक्ष द्वारा विरोध किया गया और मामले की सूचना वधू पक्ष को दी गई।पिपरी टोला से आए युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर लाठी-डंडों से हमला किया।

पटनाः बिहार में रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के जिगना गांव में बुधवार रात नाच-गान के दौरान हुए विवाद में एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद एक शादी समारोह मातम में तब्दील हो गया। मृतक की पहचान जिगना टोला निवासी संजय चौधरी के लगभग 15 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में की गई, जो नौवीं कक्षा का छात्र था। घटना उस समय हुई जब संजय चौधरी की बड़ी बेटी रूबी कुमारी की शादी के लिए भोजपुर जिला के अगिआंव थाना क्षेत्र के डिहरी टोला से बारात आई थी। बताया जाता है कि बारातियों के स्वागत के लिए नाच-गान का कार्यक्रम चल रहा था, तभी पास के पिपरी टोला से आए कुछ युवकों ने मंच पर नाच रही नर्तकियों के साथ अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।

इस व्यवहार का बारात पक्ष द्वारा विरोध किया गया और मामले की सूचना वधू पक्ष को दी गई। जानकारी मिलने पर दुल्हन का छोटा भाई अभिमन्यु कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और अभद्रता का विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।

आरोप है कि पिपरी टोला से आए युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें अभिमन्यु को सिर में गंभीर चोट लगी। परिजन उसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।

घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। जहां एक तरफ घर में बेटी की शादी की खुशी थी, वहीं अब उसी घर में शव देखकर हर आंख नम है। दुल्हन रूबी कुमारी शादी के जोड़े में भाई की मौत पर फूट-फूट कर रोती रही। दूल्हा बलिराम कुमार चौधरी भी गमगीन दिखे। उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि शादी के दिन ऐसा दुखद मंजर देखना पड़ेगा।

यह खुशी अब कभी नहीं लौटेगी। मृतक अभिमन्यु अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे छोटा था। वहीं, उसकी दो बहनें हैं। परिवार वालों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बारातियों व स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।  ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में नियमित गश्ती और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Web Title: Rohtas singing and dancing bride ruby ​​kumari brother 15-year-old Abhimanyu Kumar beaten death wedding ceremony turns into mourning

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे