Rohtak Murder: कांग्रेस महिला नेता का सूटकेस में मिला शव, राहुल गांधी का हाथ थाम भारत जोड़ो यात्रा में हुई थी शामिल; SIT जांच की मांग
By अंजली चौहान | Updated: March 2, 2025 07:16 IST2025-03-02T07:13:58+5:302025-03-02T07:16:31+5:30
Rohtak Murder: सांपला SHO बिजेंदर सिंह ने कहा कि वे हिमानी की कॉल डिटेल और अपराध स्थल के पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं ताकि उसकी हत्या के पीछे सुराग ढूंढा जा सके।

Rohtak Murder: कांग्रेस महिला नेता का सूटकेस में मिला शव, राहुल गांधी का हाथ थाम भारत जोड़ो यात्रा में हुई थी शामिल; SIT जांच की मांग
Rohtak Murder: हरियाणाकांग्रेस की महिला नेता की हत्या के बाद सूटकेस में मिले शव के बाद हड़कंप मच गया। इस हत्या ने न सिर्फ हरियाणा बल्कि दिल्ली तक सनसनी मचा दी है। जिस महिला नेता का शव सूटकेस में मिला है वह कांग्रेस में काफी सालों से थी और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी नजर आई थी।
पुलिस को शनिवार को 22 वर्षीय हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में बंद मिला। कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसका शव हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया गया।
यात्रियों ने सांपला बस स्टैंड से महज 200 मीटर की दूरी पर लावारिस सूटकेस देखा और पुलिस को सूचित किया। रोहतक पुलिस के प्रवक्ता सनी लौरा ने कहा कि इसे खोलने पर, अधिकारियों को नरवाल का शव मिला और उसकी गर्दन पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिससे पता चलता है कि उसका गला घोंटा गया था।
सांपला पुलिस स्टेशन के SHO बिजेंदर सिंह ने पुष्टि की कि सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया था। उन्होंने कहा, “हमें संदेह है कि उसकी हत्या कहीं और की गई, उसके शव को सूटकेस में भरकर यहां फेंक दिया गया। यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है कि सूटकेस मौके पर कब छोड़ा गया था। ”
#WATCH | Haryana: A body was found in a suitcase near a highway in Rohtak, earlier today.
— ANI (@ANI) March 1, 2025
Sampla police station SHO Bijendra Singh said, "We received information that a body was found inside a suitcase in the bushes along the highway. The FSL team reached the spot and further… https://t.co/1wcC45uNwXpic.twitter.com/VptNxDrtAi
कांग्रेस ने की जांच की मांग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में महिला की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। हुड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “इस तरह से हत्या और सूटकेस में उसका शव मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। यह अपने आप में राज्य की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है।"
हुड्डा ने एक बयान में कहा, "इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए।" हुड्डा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अगर ऐसी कोई घटना होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ऐसी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि इस दुखद घटना ने एक बार फिर उजागर कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने नरवाल की मौत की एसआईटी जांच की मांग की।
रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
— Bhupinder Singh Hooda (@BhupinderShooda) March 1, 2025
एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात…
उन्होंने कहा, "यह बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। इस मामले में एसटीआई का गठन किया जाना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वह पार्टी की बहुत सक्रिय कार्यकर्ता थीं।"
बता दें कि फिलहाल पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है और आगे की जांच जारी है।